19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस वर्ष सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त होमगार्ड को मिलेगा डेढ़-डेढ़ लाख रुपये : डीजी

बांका : होमगार्ड डीजी ने कहा कि जिले के एक सौ के करीब ऐसे होमगार्ड हैं, जो एक अप्रैल 2017 से 30 अगस्त 2019 तक सेवानिवृत्त हुए हैं. इन सभी का कार्य दिवस दस वर्ष पूर्ण हो गया है. इन सभी होमगार्ड को सेवानिवृत्त के रूप में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये भुगतान किये जायेंगे. उक्त बातें […]

बांका : होमगार्ड डीजी ने कहा कि जिले के एक सौ के करीब ऐसे होमगार्ड हैं, जो एक अप्रैल 2017 से 30 अगस्त 2019 तक सेवानिवृत्त हुए हैं. इन सभी का कार्य दिवस दस वर्ष पूर्ण हो गया है. इन सभी होमगार्ड को सेवानिवृत्त के रूप में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये भुगतान किये जायेंगे. उक्त बातें डीजी ने बांका दौरा के क्रम में होमगार्ड के साथ बैठक के दौरान कही. डीजी के साथ कमांडेंट सह पूर्व बांका एसपी चंदन कुशवाहा मौजूद थे. डीजी ने सेवानिवृत्त का लाभ की जानकारी भी ली.

जिसमें बताया गया कि एक मात्र होमगार्ड को यह राशि मिली है, जबकि दो प्रस्तावित हैं. इस पर डीजी जिला समादेष्टा की कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त की. साथ ही सभी सेवानिवृत्त होमगार्ड, जिनकी सेवा दिवस दस वर्ष हैं, उनका प्रस्ताव मुख्यालय जल्द भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने माह की अंतिम तिथि को वेतन भुगतान के लिए लेखा सहित अन्य कर्मियों को अपडेट करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डीजी ने होमगार्ड की स्थिति, उन्हें मिलने वाले लाभ व आवासीय सुविधा का भी निरीक्षण करते हुए उनकी समस्या सुनी. कई होमगार्डों ने अपनी-अपनी समस्या रखी. जिसमें प्रमुख रुप से बताया गया कि कार्यालय में उन्हें कई तरह की पीड़ा होती है. दिन-रात ड्यूटी करने के उपरांत उन्हें तवज्जो नहीं दिया जाता है. साथ ही वेतन भुगतान में कई माह का विलंब किया जाता है.
डीजी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए सभी कार्यालय अधीक्षक को माह के अंत तक वेतन भुगतान का निर्देश दिया. इस बाबत जिला समादेष्टा को उचित कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया गया. इसके अलावा डीजी ने अग्निशमन विभाग का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्था व वाहन संबंधित जानकारी प्राप्त की. साथ ही कई उचित दिशा-निर्देश भी दिये. इससे पहले डीजी को सर्किट हाउस व होमगार्ड आफिस प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बीमार होमगार्ड को दस हजार देने का निर्देश
होमगार्ड की समस्या सुनने के दरम्यान एक होमगार्ड के विषय में काफी बीमारी होने की जानकारी मिली. साथ ही वेतन नहीं मिलने की वजह से इलाज में असमर्थता की की बात कही गयी. इस बाबत डीजी ने अविलंब जिला समादेष्टा को दस हजार राशि देने का निर्देश दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें