20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआरडी में इंजीनियरिंग व मेडिकल की करायी जायेगी तैयारी, बना प्लान

बांका : जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान फेज टू के तहत उन्नयन के माध्यम […]

बांका : जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि स्कूल चले हम अभियान फेज टू के तहत उन्नयन के माध्यम से जिले सहित राज्य में शिक्षा जगत में बड़ा बदलाव आया है.

आने वाली पीढ़ी को हम कैसे आगे लेकर जायेंगे. इसके लिए बच्चें का स्कूलों से ड्रॉपआउट नहीं हो आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग के बीच समन्वय बेहद जरुरी है. वर्तमान में मिशनमॉड में कार्य करने की आवश्यकता है.
अभी स्कूलों में बच्चों के नामांकन का समय है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जाय. डीएम ने कहा कि जिले के कई स्कूल हैं जिनकी स्थिति 2017 में कुछ और थी, जिसकी स्थिति आज बहुत ही सराहणीय है. साथ ही रिजल्ट प्रतिशत में दोगुना वृद्धि हुई है.
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के युवा शिक्षा ग्रहण कर बेरोजगार नहीं रहेंगे. इसके लिए यहां इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की भी तैयारी कराये जाने की योजना है. वर्तमान में शहर के एमआरडी स्कूल में इंजीनिरयरिंग व मेडिकल की तैयारी की योजना है.
कहा कि वैसे गरीब मेघावी बच्चे जो किसी कारण बस बांका से बाहर नहीं जा पाते हैं, एवं बांका में ही रहकर पढ़ना चाहते है उनके लिए एमआरडी उच्च विद्यालय में पठन-पाठन की विशेष व्यवस्था की जा रही है. स्कूल में अतिथि शिक्षक क्लास के अलावा छात्रों को प्रतिदिन होम ट्यूशन के रूप में नि:शुल्क पढ़ायेंगे.
आंगनबाड़ी केंद्र के पांच वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चें का स्कूल में करायें नामांकन : बैठक में डीएम ने कहा कि संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का नामांकन स्कूलों में शीघ्र हो. वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र के 16764 बच्चों की सूची आयी है, जिसमें से 11763 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है.
इसको लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी एवं सीआरसीसी को इस दिशा में मिशन मोड में काम करने की बात कही है.
साथ ही प्रत्येक माह के 20 तारीख को स्कूल में प्रधानाध्यापक एवं संबंधित क्षेत्र की सहायिका की समन्वय बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रखंड स्तर पर बीइओ एवं सीडीपीओ की मासिक कर समन्वय स्थापित का दिशा निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें