कारोबारी नीरज ग्रामीणों को बताते थे यह है प्लास्टिक का दाना, जिससे बनता है जूता-चप्पल
Advertisement
एक वर्ष से धौरी में चल रहा था विस्फोटक का कारोबार
कारोबारी नीरज ग्रामीणों को बताते थे यह है प्लास्टिक का दाना, जिससे बनता है जूता-चप्पल मामले के उद्भेदन से ग्रामीणों के उड़े होश बेलहर : थाना क्षेत्र के धौरी गांव से पुलिस ने 17 हजार किलोग्राम विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट जब्त होने की सूचना मिलने के साथ ही क्षेत्र में खलबली मच गयी. जानकारी के अनुसार […]
मामले के उद्भेदन से ग्रामीणों के उड़े होश
बेलहर : थाना क्षेत्र के धौरी गांव से पुलिस ने 17 हजार किलोग्राम विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट जब्त होने की सूचना मिलने के साथ ही क्षेत्र में खलबली मच गयी. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह का छोटा पुत्र नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू अपने ससुराल जमालपुर में ही बस गया है. वह इस गोदाम से विगत एक वर्ष से विस्फोटक लाने व अन्य जगहों पर भेजने का कारोबार करता था. मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक को दो पुत्र हैं.
बड़ा पुत्र अशोक कुमार देवघर में रहकर ऑटो चला अपना जीवन यापन करता है, जबकि छोटा पुत्र नीरज कुमार जमालपुर में रहते हुए धौरी गांव में अपने मकान में एक गोदाम बनाकर यह कारोबार करता था. जब भी कोई गांव वाला इसके इस कारोबार के बारे में पूछता था तो नीरज बताता था कि यह प्लास्टिक का दाना है. चप्पल जूता बनाने में यह काम आता है. इसकी मैंने एजेंसी ले रखी है. माल यहां से उतार कर डिमांड के अनुसार अन्य जगहों पर आपूर्ति करता हूं, लेकिन जैसे ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया, गांव वालों के होश उड़ गये. ग्रामीणों ने कभी सोचा भी नहीं था कि शिक्षक का पुत्र नक्सलियों से जुड़ा हुआ है और नक्सलियों को विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाइ करता है, जिससे नक्सली बड़े-बड़े वारदात को अंजाम देते हैं.
ग्रामीण बताते हैं कि अक्सर गांव में छोटे-छोटे वाहनों से नीरज विस्फोटक पदार्थ लाता था. साधारण तौर पर रहने वाला नीरज एकाएक लक्जरी वाहन से गांव आने लगा था. ग्रामीणों ने बताया है कि एक वर्ष से हर पखवारा कोई न कोई छोटी व बड़ी गाड़ी गांव आती थी, जिस पर यही बोरा लदा होता था. नीरज अपनी देखरेख में उसे गोदाम पर रखवाता था. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी कार में नीरज भी गांव आया था, लेकिन पुलिस की चल रही कार्रवाई की उसे भनक लग गयी और वह रात में ही फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने कार का पीछा भी किया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
दुमका से मिली है विस्फोटक के भंडारण की सूचना. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व झारखंड के दुमका में स्थानीय पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया था, जिस पर से पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट का बैग बरामद किया था. दुमका पुलिस की पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया था कि विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में मौजूद है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गयी और इसकी सूचना दुमका पुलिस ने बांका एसपी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें पुलिस को सफलता मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement