बांका : जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में मंगलवार को आंतरिक संसाधन व बाढ़-सुखाड़ की एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने प्रखंडवार गत बैठक की गहन समीक्षा की. मौके पर डीएम ने सभी सीओ को अंचल क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी जमीन की सूची तैयार करने व गलत तरीके से किये गये जमाबंदी की सूची अपर समाहर्ता के पास जमा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जमाबंदी व राजस्व अभिलेख में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही होगी.
इसको लेकर उन्होंने सभी सीओ को दस दिन के अंदर संबंधित अंचल के जमाबंदी से संबंधित पंजी व अभिलेखों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि एक भी मुटेशन गलत पाया गया तो संबंधित अंचल के अधिकारी पर कार्यवाई तय है. वही जमबंदी कम्प्यूटराईजेशन कार्य में धीमी प्रगति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी सीओ को जमबंदी कम्प्युटराईजेशन का शत प्रतिशत कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में बाराहाट में 72 प्रतिशत, धौरेया में 77 प्रतिशत, रजौन में 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया.
चांदन व कटोरिया सीओ के द्वारा 9 अगस्त तक जमाबंदी कंप्यूटराइज्ड का कार्य पूरा कर लेने की बात कहीं. बेलहर, चांदन व कटोरिया सीओ को निर्देश दिया गया कि गत श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरिया पथ में सरकारी भूमि पर लगे दुकानों से राजस्व की वसूली जितनी हुई थी. इस बार उससे अधिक राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया गया. वासगीत पर्चा की समीक्षा के दौरान अमरपुर प्रखंड में 7, कटोरिया में शून्य, चांदन में 3, धोरैया में 5, बांका में 87, बेलहर में 5 व शंभूगंज में 26 वासगीत पर्चा लंबित पाये गये. जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.