10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 महिलाओं को मिलेगा सम्मान सजेगी कवियों की महफिल

खराब मौसम के कारण आरएमके मैदान में नहीं चंद्रशेखर भवन में होगा कार्यक्रम बांका : प्रभात खबर व सहयोगियों के तत्वावधान में अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को शाम छह बजे आयोजित होना है. एक तरफ हुनरमंद व समाज के लिए जीने वाली महिला सशक्तीकरण की मिसाल […]

खराब मौसम के कारण आरएमके मैदान में नहीं चंद्रशेखर भवन में होगा कार्यक्रम

बांका : प्रभात खबर व सहयोगियों के तत्वावधान में अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को शाम छह बजे आयोजित होना है. एक तरफ हुनरमंद व समाज के लिए जीने वाली महिला सशक्तीकरण की मिसाल महिलाओं को सम्मान देकर बांका गर्व की अनुभूति प्राप्त करेगा. वहीं दूसरी ओर साहित्य व कवियों की दुनिया के युवा दिग्गज व मंझे हुए कवि अपनी कविता के फुहार से मन को पावन करेंगे. कवि मौजूदा स्थिति पर भी व्यंग्य देकर लोगों में मानवता का संचार करायेंगे.
15 महिलाओं को…
जबकि एक से एक शायरी के बान चलाकर मन को गुदगुदाने में भी कामयाबी हासिल करेंगे. वहीं दूसरी ओर आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्व में यह कार्यक्रम आरएमके मैदान में निर्धारित था. परंतु बदलते मौसम की वजह से स्थान परिवर्तन कर चंद्रशेखर सिंह नगर भवन कर दिया गया है. प्रभात खबर की ओर से जिले के सभी जनता को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
आयोजन में इनका मिल रहा भरपूर सहयोग : महिला सम्मान के लिए आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम,
पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, जिप अध्यक्ष सुनील कुमार, जीआरडी कंस्ट्रक्शन, मंदार एंड कंपनी, प्रतिज्ञा इंडेन गैस एजेंसी, होटल कृष्णा, टीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एसकेएम पब्लिक स्कूल, दी रेमंड शॉप, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री मनीष कुमार, महादेव इंक्लेव, पंसस नीशा देवी, राजद युवा उपाध्यक्ष सुनील यादव, होटल मधुवन बिहार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवाशीष उर्फ निप्पू पांडेय, समाजसेवी उत्तम कुमार, एसके विद्या विहार राजपुर, पूर्व जिप प्रत्याशी विश्वजीत दीपांकर,
ककवारा दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव, बेलहर विधायक प्रवक्ता सुमित कुमार, रुक्मिणी गैस एजेंसी, वार्ड पार्षद संतोष कुमार सिंह, दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया, विजय प्रताप, ककवारा मुखिया सुनिता देवी, अमरपुर भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, गौतम ट्रेडर्स, स्मार्ट ट्रेडर्स, बेहरा मुखिया ऋषिकांत साह, पूर्व वार्ड पार्षद सिंटू घोष, रालोसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मंटू सहित अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
स्लीपवेल गैलरी भी कवि व महिलाओं को करेंगे सम्मानित : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 15 अपराजिता महिलाओं व कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों को स्लीपवेल गैलरी के द्वारा भी सम्मानित किया जायेगा. प्रतिष्ठान के द्वारा सभी अपराजिता महिलाओं व बांका में आने वाले कवि व कवियित्री को भी सम्मानित किया जायेगा. स्लीपवेल कंपनी के द्वारा सभी को एक-एक पीलो(तकीया) उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में स्लीपवेल गैलरी श्री मंदार एंड कंपनी के प्रो0 रजनी कुमारी ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि प्रभात खबर के द्वारा जिले के 15 अपराजिता महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. जो बांका के लिए गर्व की बात है. इन महिलाओं के सम्मान में मुझे सहभागिता का मौका मिला है. जो मेरे लिए भी अभूतपूर्व क्षण होगा. इसके लिए मैं प्रभात खबर हिंदी दैनिक अखबार को धन्यवाद देती हूं.
प्रभात खबर का आयोजन
इनको किया जायेगा सम्मानित
श्रेयसी सिंह, डाॅ सुनीता कुशवाहा, रानी महकम कुमारी, कल्पना देवी, नीतू कुमारी, अंशु प्रिया, उमा कुमारी उर्फ उमा भारती, रानी देवी, सविता देवी , उर्वशी देवी, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, राखी कुमारी, ममता कुमारी, किरण कृति आजाद.
बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में बांका इंस्पेक्टर व जेएसआइ निलंबित
डीआइजी ने शंकरपुर स्थित महादेव इंक्लेव के धर्मकांटा का किया निरीक्षण, डीआइजी की जांच में सदर थाना पुलिस की कर्तव्यहीनता की हुई पुष्टि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें