बांका : सफा, जैन, हिंदू सहित विविध संस्कृति के अद्भुत संगम व परंपरागत मंदार की थाप से श्रद्धारूपी सागर में डूबी मंदराचल की धरती पर मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का रविवार को रंगारंग आगाज हो जायेगा. सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल की अध्यक्षता में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार विधिवत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय मेला भक्ति अाराधना के साथ शुरू हो जायेगा. अंग क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध मंदार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के साथ विधायक, विधानपार्षद, जिप अध्यक्ष, प्रमुख सहित कई गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. महोत्सव के पहले दिन ही सफा धर्मांवली सहित
Advertisement
मंदार महोत्सव का शुभारंभ आज
बांका : सफा, जैन, हिंदू सहित विविध संस्कृति के अद्भुत संगम व परंपरागत मंदार की थाप से श्रद्धारूपी सागर में डूबी मंदराचल की धरती पर मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का रविवार को रंगारंग आगाज हो जायेगा. सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल की अध्यक्षता में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार विधिवत महोत्सव […]
मंदार महोत्सव का…
पांच लाख श्रद्धालु मंदार की पावण धरती पर अपना कदम रख देंगे. सफा धर्म के अनुयायी 14 जनवरी की मध्य रात पापहरणी में स्नान कर अपने आराध्य देवता की पूजन के साथ मंदार पर्वत की परिक्रमा करेंगे. जबकि हिंदू धर्म के श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर पापहरणी में डूबकी लगाकर देवी-देवताओं का विधिवत पूजन करेंगे. चार दिवसीय मंदार महोत्सव में विविध प्रकार के सांस्कृतिक व खेल कार्यक्रम का आयोजन तय है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार शाम ढलते ही अपने सुर-लय-ताल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. जबकि स्थानीय प्रतिभागी अपने विधाओं की प्रस्तुति देंगे. वहीं दूसरी ओर डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में मेला की व्यवस्था व सुरक्षा का चाक-चौबंद बंदोबस्त कर दिया गया है. मेला के दरम्यान बॉलीबॉल, पतंगबाजी, कुश्ती सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement