बांका : बांका के डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से जहां बांका उन्नयन की पहचान राष्ट्रीय फलक पर हुई. वहीं उनके इसी प्रयास से जिले के 17 छात्र छात्राओं का चयन मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के द्वारा कर लिया गया है. टीसीएस के ये चयनित छात्र जिले के रूरल सेक्टर व नक्सली क्षेत्र के छात्र हैं. जिन्हें टीसीएस ऐसे कंपनी में नौकरी मिल चुकी है. इस संबंध में स्वयं डीएम ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया है कि बांका एक महत्वाकांक्षी जिला है. पीएम मिशन 2022 के अंतर्गत संकल्प से सिद्धि को लेकर गत 4-5 जनवरी को नयी दिल्ली के अंबेदकर भवन में देश भर के 115 जिलो के जिलाधिकारी की एक बैठक आयोजित हुई थी,
जिसमें मौजूद जिलाधिकारी के साथ पीएम व नीती आयोग के सदस्यों से एक संवाद हुई थी. जिसमें पीएम ने बांका उन्नयन जैसे बेहतर कार्य के लिए बांका जिलाधिकारी का साधुवाद करते हुए बेहतर कार्य करने वाले जिला में एक दिन रुकने की बात भी कही थी. साथ ही पीएम ने महत्वाकांक्षी जिलो को अपग्रेड करने के लिए कई तरह की योजनाओं के लिए मानव संसाधन विभाग से सीधे संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया था. जिसके अंतर्गत बांका जिला में भी कई एक कार्यक्रम को धरातल पर उतारे जाने की योजना है. डीएम ने आगे बताया कि बांका उन्नयन की दूसरी कड़ी में टीसीएस के द्वारा आगामी 18 जनवरी से जिले 50 बच्चों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. जिसमें टीसीएस पुन: चयनित बच्चों को युटिलिटी सर्विसेस एवं स्मार्ट मीटर जैसे उच्च तकनीकी कार्य के लिए चयनित करेगा. जो कि जिला के लिए गर्व की बात है.