बांका : 2018 तक जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने का अभियान घोषित है. शौचालय निर्माण जल्द पूर्ण करने के लिए इस योजना से जीविका संगठन को भी जोड़ा गया. जीविका को बौंसी व चांदन प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान के साथ शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. जिसके तहत प्राथमिकता के तौर पर सभी चिह्नित जीविका दीदियों के घर में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण की बात कही गयी थी. परंतु मौजूदा स्थिति को देखें तो 2018 में लक्ष्य पूर्ति टेढ़ी खीर नजर आ रही है.
जीविका के मुताबिक बौंसी व चांदन प्रखंड में जीविका के 35460 घर चिह्नित हैं. जबकि इसमें से मात्र 9599 घर में ही शौचालय मौजूद हैं. जीविका ने कितनी संख्या में शौचालय का निर्माण कराया है उसका कोई अता-पता नहीं है. जीविका की ऐसी स्थिति देख इससे जुड़े अन्य सरकारी एजेंसी की बात करनी बेमानी है. ज्ञात हो कि जीविका संगठन को मूल कर्तव्य जागरूकता के साथ सरकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन ही है.
जीविका को मिली थी शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी
उपलब्धि देख हो रही निराशा
162769 जीविका दीदियों के घर में बनना है शौचालय
जीविका संगठन के अनुसार जिले भर में 1032 राजस्व ग्राम के 162469 जीविका दीदियों का घर चिह्नित किया गया है. इन सभी घरों में शौचालय का निर्माण 2018 मार्च तक पूर्ण कराना है. अक्तूबर 2017 तक करीब 33 हजार शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. परंतु खास दो प्रखंडों की स्थिति से सारा माजरा समझ में आ जाता है. हालांकि जीविका का कहना है कि शौचालय निर्माण के प्रति संकल्पित है. जल्द ही निर्माण कार्य में वृद्धि सामने आयेगी.
शौचालय निर्माण के लिए तेज गति से कार्रवाई चल रही है. जल्द ही निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जायेगा. साथ ही समाज में इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दो माह पूर्व ही शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिये जायेंगे.
संजय कुमार, डीपीओ, जीविका, बांका