10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर छात्र का शव रखकर किया जाम

बांका : केंद्रीय विद्यालय के छात्र सह विजयनगर निवासी शुभम कुमार राज हत्याकांड के दूसरे दिन बुधवार को परिजन सड़क पर उतर गए. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सवाल पर परिजन सहित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विजयनगर चौक समीप शुभम के शव को ठेला पर रखकर जोरदार हल्ला-बोला गया. प्रदर्शनकारियों ने बांस-बल्ला लगाकर बांका-कटोरिया […]

बांका : केंद्रीय विद्यालय के छात्र सह विजयनगर निवासी शुभम कुमार राज हत्याकांड के दूसरे दिन बुधवार को परिजन सड़क पर उतर गए. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सवाल पर परिजन सहित ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विजयनगर चौक समीप शुभम के शव को ठेला पर रखकर जोरदार हल्ला-बोला गया.
प्रदर्शनकारियों ने बांस-बल्ला लगाकर बांका-कटोरिया मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. इसके साथ ही अलीगंज, सर्किट हाउस रोड व विजयनगर मोहल्ला जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया गया. इस वजह से मुख्यमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब एक किलोमीटर तक वाहन खड़ी हो गयी. प्रदर्शनकारी इतने से भी नहीं माने सड़क पर टायर रख उसमें आग लगा दिया. आग व धुआं से पूरा विजयनगर चौक धुआंमय हो गया. काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश रंजन दल-बल के साथ पहुंचे, परंतु प्रदर्शनकारी के आक्रोश ने उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस लाइन से दर्जनों लाठी पार्टी जवान मंगवाया गया. फिर भी स्थिति काबू में नहीं हो पाया.
हत्यारोपित की शीघ्र होगी गिरफ्तारी : एसडीओ
परिजन ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय का नारा लगाते हुए अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. स्थिति की नाजूकता को देखते हुए एसडीओ पूनम कुमारी व एसडीपीओ एसके दास पुलिस बल के साथ विजयनगर चौक पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत का प्रयास किया. इस मौके पर निर्वतमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी मौजूद थे. एसडीओ ने कहा कि छात्र हत्या का दुख प्रशासन को है.
हत्या में जो भी आरोपी संलिप्त हैं, उसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं किया जायेगा. काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन व प्रदर्शनकारी वापस घर लौटे. इसके बाद यातायात का परिचालन आरंभ हुआ. ज्ञात हो कि शुभम राज की हत्या मंगलवार दोपहर कर दी गयी थी. परिजनों ने पड़ोस के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
दो घंटे स्कूली बच्चे रहे परेशान
बुधवार करीब दो घंटे जाम ने शहरी व्यवस्था को इधर-उधर करके रख दिया. बताया जाता है कि जाम नौ बजे के करीब शुरु हुई और 1.45 बजे के बाद तक स्थिति बेकाबू रहा. सदर अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाने में लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम नहीं हटने की सूरत में लोगों को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी.
कटोरिया, देवघर सहित अन्य स्थानों के लिए निकल रही वाहन भी लंबे समय तक खड़ी रही. खास परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. पीबीएस कॉलेज, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, संत जोसेफ आदि विद्यालय पहुंचने के लिए बच्चों काफी दिक्कत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें