Advertisement
सड़क हुई संकरी, पक्के नाले पर भी जमाया कब्जा
सड़क किनारे व पक्के नालों पर सजी हैं दुकानें कटोरिया : कटोरिया बाजार के चौक-चौराहा सहित तीनों मुख्य सड़कों के किनारे स्थित पक्की नाला अभी भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे में ही है. छठपूजा से पहले ही सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा घूम-घूम कर अतिक्रमणकारियों को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन पक्की नाला पर […]
सड़क किनारे व पक्के नालों पर सजी हैं दुकानें
कटोरिया : कटोरिया बाजार के चौक-चौराहा सहित तीनों मुख्य सड़कों के किनारे स्थित पक्की नाला अभी भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे में ही है. छठपूजा से पहले ही सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा घूम-घूम कर अतिक्रमणकारियों को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन पक्की नाला पर अतिक्रमण करने वालों पर इसका जरा भी प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा.
परिणाम स्वरूप बाजार में हमेशा जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो रही है. सड़क संकरी हो जाने के कारण सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. आवागमन बहाल रखने के लिये कटोरिया चौक पर हमेशा गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्ञात हो कि कटोरिया बाजार के सूइया रोड, देवघर रोड व बांका रोड के अलावा चौक-चौराहा पर भी अतिक्रमणकारियों का ही कब्जा है.
सड़क किनारे एवं पक्की नाला पर कुर्सी, बक्सा, फल, सब्जी, नास्ता, चाय, चूड़ी, श्रृंगार, बीज, किराना, मिठाई आदि की दुकानें सजायी जाती है. सामान खरीदने वाले ग्राहक पक्की सड़क पर बाइक या साइकिल खड़ी करने को मजबूर होते हैं. इस विषम स्थिति में सड़क पर बड़ी वाहनों के गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका बन जाती है. विशेष कर बुधवार व शनिवार को हाट के दिन समस्या चौगुनी हो जाती है. बाजार के बस स्टैंडों के निकट ऑटो व अन्य छोटी गाडि़यों की अवैध पार्किंग भी जाम की समस्या उत्पन्न करती है.
कटोरिया के बांका रोड में स्थित यूको बैंक, ग्रामीण बैंक व कॉपरेटिव बैंकों के पास पार्किंग की जगह नहीं रहने के कारण ग्राहक सड़क किनारे ही जहां-तहां मोटरसाइकिल खड़ी करने को विवश हो जाते हैं.
इन समस्याओं के कारण कटोरिया बाजार में भी बड़े शहरों की तरह जाम का नजारा देखने को मिलता है. जाम में फंसे स्कूली बच्चे, एंबुलैंस पर सवार मरीज, ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्री या ड्यूटी पर जा रहे नौकरी-पेशा लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना प्रतिदिन करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement