Advertisement
पटना की दौड़ खत्म, बांका में मिलेगा नक्शा
खुशी. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने बांका अंचल कार्यालय में प्लॉटर मशीन का किया उद्घाटन बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बांका अंचल कार्यालय में राजस्व मानचित्र विक्रय केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया. इस मौके पर पर प्रमुख रूप से विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, भू-अभिलेख परिमाक […]
खुशी. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने बांका अंचल कार्यालय में प्लॉटर मशीन का किया उद्घाटन
बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बांका अंचल कार्यालय में राजस्व मानचित्र विक्रय केंद्र का शुभारंभ बुधवार को किया.
इस मौके पर पर प्रमुख रूप से विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, भू-अभिलेख परिमाक निदेशालय के निदेशक वीरेंद्र कुमार मिश्र, जिलाधिकारी कुंदन कुमार मौजूद थे. मंत्री ने इस अवसर पर डिजिटल प्लॉटर मशीन का भी उद्घाटन किया. शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हर घर तक नक्शा पहुंचाना मेरा लक्ष्य व सपना दोनों था.
बांका जिले में यह लक्ष्य पूरा हुआ, अब सूबे के प्रत्येक जिले में यह सेवा बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बचपन में बड़े-बुजुर्गों को नक्शा प्राप्त करने के लिए कई जटिल मुसीबतों से जूझते देखा है. अब पटना की दौड़ नहीं लगानी होगी, जिलेवासियों को प्रत्येक मौजा के अंतर्गत जमीन का नक्शा विक्रय केंद्र में ही नियमानुसार उपलब्ध हो जायेगा. जमीन संबंधित कई अन्य योजनाओं पर कार्य चल रहा है.
धीरे-धीरे सारी गतिविधियां ऑन-लाइन कर दी जायेगी. विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि प्लॉटर मशीन जिलेवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. आने-वाले समय में दाखिल-खारिज, रसीद से लेकर सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से ऑन-लाइन शुरू कर दी जायेगी. तत्काल शहरी क्षेत्र में मोटेशन का कार्य ऑन-लाइन शुरु करने पर बल दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नागरिक केंद्रित सेवा में सुधार लायी जायेगी. जमाबंदी सहित लगान वसूली में पारदर्शिता लायी जायेगी. विभाग कई योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक काम कर रही है, जो आने वाले दिनों में लागू किये जायेंगे. विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. पद स्वीकृत कर लिये गये हैं. इसकी ऑन-लाइन परीक्षा ली जायेगी.
डीएम कुंदन कुमार ने स्वागत भाषण के उपरांत कहा कि प्लॉटर मशीन एक अच्छी पहल है. निश्चित रुप से किसान व आम जनता को इसका सीधा लाभ समय पर मिल जायेगा. बैठक में डीएफओ शशिकांत कुमार, एसडीओ पूनम कुमारी, डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ दीपक कुमार, प्रमुख बमबम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुजाता वैध, अजय दास, मुकेश सिन्हा सहित अन्य प्रमुख रुप से मौजूद थे.
ऑन-द-स्पॉट मिलेगा नक्शा, क्या है प्रक्रिया
करीब चार लाख की लागत से बांका अंचल में राजस्व मानचित्र विक्रय केन्द्र में प्लॉटर मशीन स्थापित किये गये हैं. इसके लिये बेल्ट्रॉन से ऑपरेटर भी नियुक्त कर दिया गया है. शुभारंभ के साथ ही दो आवेदकों केा ऑन-द-स्पॉट नक्शा दिया गया. जानकारी के मुताबिक प्रत्येक नक्शा के लिये 150 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.
इससे पहले विक्रय केन्द्र से एक फार्म भरकर जमा करना होगा. फार्म में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कॉलम भरना होगा. विभगीय अधिकारी के मुताबिक सभी अंचलों व राजस्व थाना का डिजिटल नक्शा से यहां से प्राप्त होगा. जिसमें पुराना सर्वे, नया सर्वे, चकबंदी, नगरपालिका के सभी वार्ड शामिल हैं.
फार्म में भरना होगा यह कॉलम
आवेदक का नाम
थाना नंबर
चादर नंबर
राजस्व थाना इत्यादि
बांका : राजस्व मानचित्र विक्रय केंद्र का उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि मंत्री बनने के बाद विभाग में नौकरी लगा देंगे, तो यह सोच गलत है. नौकरी परीक्षा व तय मानक पर खरा उतरने के बाद ही मिलेगी. विभाग पद की स्वीकृति कर परीक्षा लेने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को सौंप दी है.
जल्द ही पर्याप्त संख्या में अमीन, राजस्व कर्मी व 711 अंचल निरीक्षक की बहाली की जायेगी. सभी की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जायेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एक अमीन पर कई क्षेत्रों का भार है. उनसे कई अन्य कार्य भी कराये जा रहे हैं. विभाग अमीन पर पड़े भार को कम करने के लिये कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि ऑन-लाइन प्रक्रिया से अमीन को भी जगह-जगह बुलाया जा सकता है, ऐसी व्यवस्था की जा रही है.
प्रधानमंत्री सभा के लिए मंत्री ने किया निवेदन : राजस्व मंत्री ने कहा कि आगामी 14 अक्तूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में सभी को शिरकत करने का निमंत्रण दिया. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य प्रतिदिन नयी ऊंचाई को छू रहा है. विकास के प्रति उनकी सोच सराहनीय है. कहा कि सात निश्चय से लेकर सभी योजनाएं जनहित से जुड़ी हुई है. अधिकारी का यह दायित्व है कि नियमानुसार इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement