बांका : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्रत्येक छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए पटरी तैयार कर ली गयी है. जल्द ही इस पर उन्नयन नामक एप दौड़ेगी. डीएम कुंदन कुमार जल्द ही उन्नयन नाम से एक एप लांच कर रहे हैं. यह एप जिले भर में शिक्षा की दिशा में नयी क्रांति लायेगी. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में एप की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि मौजूदा शिक्षा व्यवस्था में नयी तकनीक जोड़ कर सुव्यवस्थित शिक्षा बहाल की जायेगी.
उनके प्रयास से आइआइटीयन टीम एप बना रही है. एप के माध्यम से छात्र-छात्राएं व खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी घर बैठे विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न का सही उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. एप में प्रश्न अंकित करते ही तर्कसंगत उत्तर उपलब्ध हो जायेगा. शिक्षा को स्मार्ट बनाकर इसे जन-उपयोगी बनाने का प्रयास है. यदि बांका में यह कदम सफल रहा तो सूबे के अन्य जिला को भी इससे जोड़ने की मुहिम चलायी जायेगी. डीएम ने बताया कि आठ सदस्यीय आइआइटीयन टीम तैयारी में जुटी हुई है.
टीम ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि किस माध्यम से बच्चों में समझ व उत्तर को समझने की शक्ति बढ़ सकती है. लिहाजा, टीम ने कई बिंदुओं को रेखाकिंत की है. वीडियो व प्रायोगिक माध्यम बेहतर असर डाल सकती है. डीएम ने एप को लेकर विभिन्न अधिकारियों व आइआइटियन के साथ बैठक भी की.
दशवीं, इंटर व प्रतियोगी परीक्षा के लिए कारगर साबित होगा एप : उन्नयन एप प्रथम चरण में दशवीं, 12 वीं व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए कारगर साबित होगा. दशवीं व 12वीं कक्षा में असफल रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह एप सार्थक सिद्ध होगा. न केवल सभी प्रश्नों का उत्तर मिलेगा, बल्कि विशेष मार्गदर्शन व तैयारी की विधिवत जानकारी भी दी जायेगी. साथ ही बैंक, एसएससी, रेलवे, डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी घर बैठे किसी भी विषय पर आधारित प्रश्न का उत्तर एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. वीडियो के माध्यम से भी प्रश्न का सही उत्तर एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचाया जायेगा.