19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नयन एप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगी नयी दिशा

बांका : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्रत्येक छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए पटरी तैयार कर ली गयी है. जल्द ही इस पर उन्नयन नामक एप दौड़ेगी. डीएम कुंदन कुमार जल्द ही उन्नयन नाम से एक एप लांच कर रहे हैं. यह एप जिले भर में शिक्षा की दिशा में नयी क्रांति लायेगी. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन […]

बांका : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से प्रत्येक छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए पटरी तैयार कर ली गयी है. जल्द ही इस पर उन्नयन नामक एप दौड़ेगी. डीएम कुंदन कुमार जल्द ही उन्नयन नाम से एक एप लांच कर रहे हैं. यह एप जिले भर में शिक्षा की दिशा में नयी क्रांति लायेगी. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में एप की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि मौजूदा शिक्षा व्यवस्था में नयी तकनीक जोड़ कर सुव्यवस्थित शिक्षा बहाल की जायेगी.

उनके प्रयास से आइआइटीयन टीम एप बना रही है. एप के माध्यम से छात्र-छात्राएं व खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी घर बैठे विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न का सही उत्तर प्राप्त कर सकते हैं. एप में प्रश्न अंकित करते ही तर्कसंगत उत्तर उपलब्ध हो जायेगा. शिक्षा को स्मार्ट बनाकर इसे जन-उपयोगी बनाने का प्रयास है. यदि बांका में यह कदम सफल रहा तो सूबे के अन्य जिला को भी इससे जोड़ने की मुहिम चलायी जायेगी. डीएम ने बताया कि आठ सदस्यीय आइआइटीयन टीम तैयारी में जुटी हुई है.

टीम ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि किस माध्यम से बच्चों में समझ व उत्तर को समझने की शक्ति बढ़ सकती है. लिहाजा, टीम ने कई बिंदुओं को रेखाकिंत की है. वीडियो व प्रायोगिक माध्यम बेहतर असर डाल सकती है. डीएम ने एप को लेकर विभिन्न अधिकारियों व आइआइटियन के साथ बैठक भी की.

दशवीं, इंटर व प्रतियोगी परीक्षा के लिए कारगर साबित होगा एप : उन्नयन एप प्रथम चरण में दशवीं, 12 वीं व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए कारगर साबित होगा. दशवीं व 12वीं कक्षा में असफल रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह एप सार्थक सिद्ध होगा. न केवल सभी प्रश्नों का उत्तर मिलेगा, बल्कि विशेष मार्गदर्शन व तैयारी की विधिवत जानकारी भी दी जायेगी. साथ ही बैंक, एसएससी, रेलवे, डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी घर बैठे किसी भी विषय पर आधारित प्रश्न का उत्तर एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. वीडियो के माध्यम से भी प्रश्न का सही उत्तर एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचाया जायेगा.

आइआइटियन के साथ 58 शिक्षकों की बनायी गयी है एक टीम
उन्नयन एप को तैयार करने के लिए एक टीम मनायी गयी है. जिसमें आइआइटीयन के साथ जिले के 58 गुणवत्तापूर्ण शिक्षक को शामिल किया गया है. यह टीम विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न व उसका तर्कसंगत उत्तर का निर्माण करेंगे. टीम के सदस्य वीडियो तैयार कर उत्तर को अपलोड करेंगे. इसके अलावा वाट्सएप पर भी यह टीम सक्रिय रहेगी. एप में प्रश्न मिलते ही सही उत्तर व जल्द उत्तर देने में यह टीम तटस्थ्य रहेगी. इसके अलावा शिक्षा सुधार के लिए अन्य आवश्यक जानकारी भी एप के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायी जायेगी.
एनआइसी से लिंक किया जायेगा उन्नयन एप : उन्नयन एप को सरकार की वेबसाइट एनआइसी से लिंक किया जायेगा. इसके अलावा यह सॉफ्टेवयर डीआरसीसी से भी लिंकप रहेगा. प्रश्न-उत्तर के अलावा विद्यार्थी के लिए सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी इसपर उपलब्ध करायी जायेगी. सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण के अलावा कौशल विकास के लिए चलायी जा रही कार्यक्रमों की जानकारी एप के माध्यम से अविलंब प्राप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें