10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु की निशानदेही पर 10 नक्सली भर्ती, फाॅर्म बरामद

कटोरिया : नक्सली संगठन के विरूद्ध चलाये गये अभियान में हार्डकोर नक्सली साधु खैरा उर्फ साधु पुझार की गिरफ्तारी के बाद भारी मात्रा में मिले विस्फोटक के बाद दस नक्सली भर्ती फार्म भी बरामद हुए हैं. बरामद फार्म पर जन मुक्ति छापामार सेना पीएलजीए में भर्ती का आवेदन प्रमाण-पत्र लिखा हुआ है. सभी आवेदन पत्र […]

कटोरिया : नक्सली संगठन के विरूद्ध चलाये गये अभियान में हार्डकोर नक्सली साधु खैरा उर्फ साधु पुझार की गिरफ्तारी के बाद भारी मात्रा में मिले विस्फोटक के बाद दस नक्सली भर्ती फार्म भी बरामद हुए हैं. बरामद फार्म पर जन मुक्ति छापामार सेना पीएलजीए में भर्ती का आवेदन प्रमाण-पत्र लिखा हुआ है. सभी आवेदन पत्र बिना भरा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आवेदन नक्सली संगठन के गुरिल्ला मारक दस्ता में भर्ती के लिये इच्छुक युवक-युवतियों से भरवा कर उन्हें प्रशिक्षण दिये जाते हैं.

हरदिया-पड़रिया जंगल में गत 21 फरवरी 2017 को पुलिस इनकाउंटर में मारे गये एरिया कमांडर मंटु खैरा के बाद जंगली की तलाशी में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. जिसमें पीएलजीए का बैज भी काफी संख्या में बरामद हुए थे. इधर एसएसबी व आनंदपुर ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली साधु खैरा उर्फ साधु पुझार पिता बुधु पुझार ग्राम कटहराटांड़ा थाना आनंदपुर ओपी की गिरफ्तारी हुई.
साधु खैरा की निशानदेही पर ही कटहराटांड़ से लगभग डेढ़ किलोमीटर दक्षिण दिशा में पड़रिया पहाड़ी के सुनसान घने जंगल के बीच सिरिस पेड़ के पास जमीन के नीचे से छह प्लास्टिक जरकीन में रखा अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये थे. जिसका वजन करीब पचास किलो बताया गया है. गिरफ्तार साधु खैरा उर्फ साधु पुझार को गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बांका जेल भेज दिया गया. नक्सली साधु खैरा की निशानदेही पर मिले विस्फोटक पदार्थ व नक्सली फार्म के बाद आनंदपुर ओपी (चांदन थाना) में कांड संख्या 135/17 में विभिन्न धाराओं के साथ-साथ 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, यूएपी एक्ट व 17 सीएलए एक्ट नक्सली अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. एक ओर जहां बांका पुलिस इस उपलब्धि को बड़ी कामयाबी मान रही है, वहीं दूसरी ओर यह भी आशंका जतायी जा रही है कि नक्सली संगठन क्षेत्र में किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसे तत्काल नाकाम कर दिया गया है. वहीं गुरिल्ला दस्ता में भर्ती के आवेदन फार्म मिलने से सनसनी फैल गयी है. नक्सली साधु खैरा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की रणनीति बनाने में भी जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें