यातायात में हो रही परेशानी
Advertisement
बांका-देवघर मार्ग में झिरबा के पास धंसी पुलिया
यातायात में हो रही परेशानी स्थानीय लोगों ने विभाग से पुलिया की अतिशीघ्र मरम्मत की मांग की बांका : बांका-देवघर मुख्य मार्ग के झिरबा समीप पुलिया पूरी तरह धंस गई गई है. जिसकी वजह से यातायात में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग से अविलंब क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मती की मांग […]
स्थानीय लोगों ने विभाग से पुलिया की अतिशीघ्र मरम्मत की मांग की
बांका : बांका-देवघर मुख्य मार्ग के झिरबा समीप पुलिया पूरी तरह धंस गई गई है. जिसकी वजह से यातायात में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग से अविलंब क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मती की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यथाशीघ्र पुलिया की मरम्मत नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना घट चुकी है. दुर्घटना न घटे इसके लिए तत्काल स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर सांकेतिक रुप में ताड़ का डमोला रख दिया है. परंतु रात के समय में यातायात में काफी परेशानी हो सकती है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी विभागीय अभियंता तक भेजने का प्रयास किया है. उन्होंने मांग किया है कि कटोरिया व देवघर के लिए लगातार इस होकर वाहनों का आवागमन होता है,
इसीलिए इसकी मरम्मती के लिए अविलंब कार्रवाई बेहद जरूरी है. जानकारी के मुताबिक बांका-देवघर मुख्य पथ एनएच 333 का हिस्सा है. परंतु इसकी बदहाली पर विभाग लापरवाह बनी हुई है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने कहा कि स्थल का भौतिक निरीक्षण कर इसकी मरम्मती यथाशीघ्र कराई जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement