बांकाः जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 116 फरियादी ने न्याय की गुहार लगायी. डीएम साकेत कुमार के कार्यालय कार्य से उपस्थित नहीं होने के कारण जनता दरबार एडीएम शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी देख रहे थे. इस मौके मनरेगा योजना में गड़बड़ी, आंगनबाड़ी की समस्या, सेविका-सहायिका, भूमि विवाद, अंचल कार्यालय की समस्या सहित अन्य मामले आये थे.
जनता दरबार में आये आवेदन को संबंधित विभाग के पास निबटारे के लिए भेज दिया गया. इस मौके पर शंभुगंज के मोहनपुर के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए कहा कि रतनेश्वर सिंह के द्वारा गैर मजरूआ जमीन जो कि आम रास्ता है, उस पर मकान बनाया जा रहा है. इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर एडीएम ने उचित कार्रवाई की बात कही.
वहीं चौकीदार शंकर टूडु ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनके निलंबन अवधि का वेतन नहीं मिला है. इस पर पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इस मौके सीएस डॉ केपी सिंह, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, एलडीएम प्रकाश पांडे, बांका सीडीपीओ रजनी कुमारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव पांडे आदि उपस्थित थे.