विवाद गहराने के बाद पहुंचे अिधकारी
Advertisement
युवती से छेड़खानी के मामले में दो गिरफ्तार
विवाद गहराने के बाद पहुंचे अिधकारी पुलिस की पहल पर गांववालों के साथ की गयी बैठक एफआइआर दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस रफीगंज : शनिवार को अहमदपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया. […]
पुलिस की पहल पर गांववालों के साथ की गयी बैठक
एफआइआर दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
रफीगंज : शनिवार को अहमदपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया. घंटों देर तक दोनों पक्ष के लोगों का जमावड़ा होने की स्थिति से प्रशासन भी काफी परेशान रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल, इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, गोह थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा, कासमा थानाध्यक्ष संजय कुमार, सैप, बीएमपी के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया.
जदयू के वरिष्ठ नेता तजमुल खान, मुखिया मो सेराज अंसारी, पूर्व मुखिया मोजहिर मुस्तफा खान, कासिम खान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भोला चौधरी, राजद नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद डॉ योगेंद्र यादव, अरविंद कुमार व दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में समझौता कराया गया. इस मामले में अहमदपुर निवासी प्रभा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रजानगर निवासी लाला खान व कासमा थाना के शेरपुर निवासी मो जुबैर को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में प्रभा ने बताया कि उनकी पुत्री अपने सहेलियों के साथ शौच करने गयी थी. इसी बीच दोनों युवकों ने बाइक से पीछा करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद आरोपित मो जुबैर को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त बाइक जो राजा बगीचा निवासी इमरोज की है, को बरामद किया गया है. इस मामले का दूसरा नामजद आरोपित लाला खान प्राथमिकी में अपना नाम सुनते ही स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया. लाला खान का कहना है कि उसे साजिश का शिकार बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement