औरंगाबाद शहर : रिसियप थाना क्षेत्र के दुधार और बुमरू गांव के बधार में ताड़ी चोरों ने अपने ताड़ की निगरानी कर रहे तीन ताड़ी व्यवसायियों की बेरहमी से पिटायी की. इस घटना में जख्मी हुए रमेश चौधरी, गोपाल चौधरी और मोहन चौधरी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घायल लोगों ने पुलिस को बताया है कि हम तीनों लोग रात में अपने-अपने ताड़ की निगरानी कर रहे थे. इसी क्रम में पेड़ में टंगी लबनी की चोरी करने कुछ लोग पहुंचे, जब मना किया, तो अचानक उन लोगों ने हमला बोल दिया. रमेश चौधरी ने बताया कि उन लोगों को नीरा का लाइसेंस मिला है. पिछले एक माह से उनकी ताड़ी लगातार गांव के लोग चोरी कर रहे थे. अपने व्यवसाय को बचाने के लिए जब निगरानी शुरू की, तो हमेशा चुरा कर पीनेवाले लोगों ने हमला बोल दिया. इधर, रिसियप थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.