22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने नौ सड़कों के निर्माण का किया आग्रह

कुटुंबा : कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने ग्रामीण कार्य मंत्री को सड़क बनाने कराने को लेकर पत्र लिखा है. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के देव व नवीनगर प्रखंड की दो-दो सड़कें व कुटुंबा प्रखंड की नौ सड़कों की अविलंब निर्माण कराने की मांग की है. जिन सड़कों को निर्माण कराने की मांग पत्र में की […]

कुटुंबा : कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने ग्रामीण कार्य मंत्री को सड़क बनाने कराने को लेकर पत्र लिखा है. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के देव व नवीनगर प्रखंड की दो-दो सड़कें व कुटुंबा प्रखंड की नौ सड़कों की अविलंब निर्माण कराने की मांग की है. जिन सड़कों को निर्माण कराने की मांग पत्र में की गयी है, उनमें देव प्रखंड के डुमरी मोड़ से मंझौली तक,

जगदीशपुर बटाने नदी से गोलहा तक तथा नवीनगर प्रखंड के अंबा-नवीनगर पथ के शिवपुर मोड़ से परसा बैगन बिगहा तक व पाढ़ी मोड़ से धनाव होते हुए सतर हरिजन टोला तक शामिल है. कुटुंबा प्रखंड के एनएच 139 पथ से घेउरा, पवइया, तेंदुआ,चंद्रपुरा होते हुए चनकप तक, लभरी मोड़ से रसलपुर होते हुए आरती तक, सिमरा नहर से सरडीहा खुर्द हरिजन टोला होते हुए भूखल तेंदुआ तक, बटाने नहर आठ नंबर पोल से रिसियप सिमरा पथ तक, कटहा से मदुपुर गांव तक, मटपा से साड़ी चौधरी टोला होते हुए बंदुआ महादलित टोला तक, पिपरा बगाही से बेलदास तक, बहुआरा दधपा रोड़ के खैरा माइनर पुल से पाठक लभरी तक तथा बटाने नदी से जुड़ाही गांव तक सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें