औरंगाबाद : रविशंकर तिवारी के लिये शनिवार का दिन शुभ रहा. लोजपा के मगध प्रभारी प्रमोद सिंह ने उन्हें एक बोलेरो वाहन दान स्वरूप प्रदान किया है. यह बोलेरो वाहन लोजपा नेता ने अपने पिता की स्मृति में रविशंकर तिवारी को दी है. शनिवार को श्री सिंह के पुत्र शशि कुमार,राहुल कुमार ने अपने आवास पर बोलेरो वाहन की चाबी रविशंकर तिवारी को सौंपी .
प्रमोद सिंह ने कहा कि उनके पिता शंकर दयाल सिंह के मरणोपरांत रविशंकर तिवारी ने दान में बोलेरो मांगी थी. भगवान शनिदेव का दिन शनिवार मेरे लिये शुभ है. आज ब्राह्मण की इच्छा पूरी की है़ बोलेरो पाकर अति प्रसन्न रविशंकर तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि अपना वाहन होगा.