22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोचालकों को बिल्कुल नहीं है परिवहन नियमों की परवाह

बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को उतारते व बैठाते हैं ऑटोवाले बाइकसवार भी नहीं इस्तेमाल करते हेलमेट औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में चलने वाले ऑटो के लिए या तो ट्रैफिक नियम लागू नहीं है, या फिर इन्हें ट्रैफिक नियम का पालन न करने की छूट मिल गयी है. यह तो संबंधित विभाग […]

बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को उतारते व बैठाते हैं ऑटोवाले
बाइकसवार भी नहीं इस्तेमाल करते हेलमेट
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में चलने वाले ऑटो के लिए या तो ट्रैफिक नियम लागू नहीं है, या फिर इन्हें ट्रैफिक नियम का पालन न करने की छूट मिल गयी है. यह तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी ही जानते होंगे. ऑटोचालकों की मनमानी से शहर के लोग पूरी तरह तरह आजिज आ चुके हैं. स्थिति यह है कि चाहे पुराना जीटी रोड हो, बाइपास पथ हो या फिर कोई और संपर्क मार्ग हो. सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर यात्रियों को उतारना और चढ़ाने की आदत से ट्रैफिक व्यवस्था की हवा निकल रही हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी होती है पुराने जीटी रोड पर.
वैसे तो पुराने जीटी रोड की चौड़ाई पहले से ही काफी कम है. दोनों तरफ से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा शेड लगा कर जगह को और कम कर दिया गया. इसके बाद जो जगह सड़क के किनारे बची है, उस पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. चलने के लिए केवल मुख्य पथ यानी की पुराना जीटी रोड बचा है.
परिवहन विभाग की सुस्ती से ऑटोचालक ही नहीं दूसरे सभी वाहनों का भी यही हाल है. शहर में मोटरसाइकिल चलानेवाले 100 में एक ही या दो व्यक्ति होते हैं, जो हेलमेट पहनते हैं. दोपहिया पर तीन लोगों को बैठा कर तो चलना आम बात है. इसी तरह यहां ऑटो पर सवारी करनेवाले लोग जान जोखिम में डाल कर सवारी करते हैं. ऑटो के आगे ड्राइवर के आसपास चार लोगों को बैठाया जाता है. ऑटो के दायें साइड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गये रॉड को खोल दिया गया है. आगे-पीछे सीट पर जितनी भी सवारी बैठ सकते हैं, बैठा लेते हैं. इनकाे देखनेवाला और न रोकनेवाला कोई नहीं है.
इस संबंध में मुझे कुछ भी नहीं कहना है : रवींद्र नाथ गुप्ता
औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी हैं रवींद्र नाथ गुप्ता. जबइनके मोबाइल नंबर 9431039312 पर फोन कर जानकारी ली गयी कि परिवहन नियम का पालन ऑटो चालक नहीं करते हैं, इसके लिए आपके विभाग द्वारा कौन सी कार्रवाई की जा रही है, तो इस पर इनका कहना था कि इस संबंध में मुझे कुछ भी नहीं कहना है, जो भी बातें करनी हैं, ऑफिस में होंगी. फोन पर बात करने का अधिकार मुझे नहीं है.
सड़क पर ऑटो खड़ा करनेवालों पर होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल से पूछा गया कि सड़क पर ऑटो खड़ा करनेवालों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो थानाध्यक्ष ने कहा कि वे प्रतिदिन चौक-चौराहे के समीप सड़क पर खड़े ऑटो को हटवाते हैं, लेकिन ये मान नहीं रहे हैं. अब जहां भी सड़क पर ऑटो खड़ा दिखाई पड़ेगा, उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें