19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक शिक्षकों की मांग पूरी करनेे पर बनी सहमति

आंदोलन. डीइओ के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना खत्म रिक्त पदों पर जल्द पदस्थापन की भी शिक्षकों ने उठायी मांग बीएससी प्रशिक्षित पदों के लिए जल्द निर्धारित होगी तिथि औरंगाबाद शहर : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों से संबंधित मामले को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष दिये जा रहा धरना जिला […]

आंदोलन. डीइओ के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना खत्म

रिक्त पदों पर जल्द पदस्थापन की भी शिक्षकों ने उठायी मांग
बीएससी प्रशिक्षित पदों के लिए जल्द निर्धारित होगी तिथि
औरंगाबाद शहर : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों से संबंधित मामले को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष दिये जा रहा धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया. धरना पर बैठे शिक्षक प्रधानाध्यापक पदो पर प्रोन्नति-पदस्थापन तुरंत किया जाये, बीए, बीएससी प्रशिक्षित शिक्षक पद योग्य शिक्षक से शीघ्र भरा जाये, बिना विलंब के प्रवरण वेतनमान की पत्र जारी हो, रिक्त बीए, बीएससी पो के लिये योग्य प्रखंड,
नगर, पंचायत शिक्षको की नियमानुसार प्रखंडवार सूची शीघ्र बनाकर पदस्थापना किया जाये की मांग कर रहे थे. धरना की अध्यक्षता जयनंदन पांडेय तथा मंच का संचालन राम कुमार राम ने की. धरने के क्रम में साढ़े तीन बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम पहुंचे और धरने पर बैठे शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी को मांगों को पूरा किया जायेगा. डीइओ ने सम्मानजनक समझौता करने के बाद कहा कि 30 नवंबर तक प्रधानाध्यापक के पदों के पत्र और प्रवरण वेतनमान संबंधी पत्र पत्र शिक्षकों को प्राप्त करने की बात कही.
बीए, बीएससी प्रशिक्षित शिक्षक पदो के लिये तिथि निर्धारित करने एवं नियोजित शिक्षकों का ग्रेडेशन बनाने के लिये प्रखंड इकाइयों को पुननिर्देशित करने का आश्वासन दिया. इस पर शिक्षकों ने धरने को समाप्त किया. धरना को पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रकांत प्रसाद, परिमल कुमार, उमेश कुमार सिंह, अजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें