प्रखंड कार्यालय पहुंचे तरारी पंचायत के पीएचएव कार्डधारक
करीब 200 लोग हैं योजना के लाभ से वंचित
दाउदनगर अनुमंडल : कूपन नहीं मिलने के कारण तरारी पंचायत के पीएचएच कार्ड लाभुक गुरुवार को भी अपना-अपना कार्ड लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार के कार्यालय कक्ष में प्रमुख के अलावे बीडीओ अशोक प्रसाद एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ मुकेश कुमार से अपनी व्यथा सुनायी. इन लाभुकों का कहना था कि उन्हें द्वितीय चरण में पीएचएच कार्ड मिला था, जिसका लाभ उन्हें मिलता आ रहा था. अब जब कूपन वितरण हो रहा है, तो उन्हें कूपन नहीं दिया जा रहा है.
आपूर्ति विभाग द्वारा भेजे गये राशन वितरण पंजी में उनलोगों का नाम नहीं है. गरीब लाभुक राशन से वंचित हो रहे हैं. इन लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को संबोधित एक आवेदन भी दिया और उनसे यथोचित कार्रवाई कर राशन दिलाने की गुहार लगायी. प्रमुख व बीडीओ ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि इन लोगों का नाम डाटा में नहीं है. इनका नाम अंतिम प्रकाशन में टैली नहीं कर रहा है.
तरारी पंचायत में ऐसे लोगों की संख्या करीब 200 के आसपास की है. इनकी समस्याओं से विभाग को अवगत कराया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ पंसस नंदेश शर्मा, उपमुखिया अजय कुमार सिंह, उमेश साधु, शिव पासवान भी मौजूद थे. वार्ता के समय व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक कुमार भी मौजूद रहे.