औरंगाबाद सदर : चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छठ घाट की सफाई के लिये आगे आयी है. मंगलवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने चिह्नित छठ घाटों की सफाई की. संगठन के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि नगर मंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई की जा रही है. छठ पूजा खत्म होने के बाद छठ घाट पर गंदगी का अंबार लग जाता है और उसकी सफाई के लिये नगर पर्षद व पूजा समिति ध्यान नहीं देते. ऐसे में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने छठ घाटों की सफाई का बीड़ा उठाया है.
दीपक ने कहा कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत हमें अपने राष्ट्र, समाज, सड़क, मुहल्ले व ऐतिहासिक स्थलों को साफ रखने की जिम्मेवारी उठानी होगी. प्रत्येक नागरिक को इसके लिये सजग होना पड़ेगा और छठ पूजा खत्म होते ही उसकी सफाई की जिम्मेवारी भी उठानी पड़ेगी. यह सफाई अभियान छठ घाटों को साफ करने के लिए चलाया जा रहा है. इस दौरान विकास कुमार काली, शिवाजी, अमित पुजारी, अमित सिंह, सौरभ सिन्हा, सतीश कुमार, नवल राज, जितेंद्र कुमार, नीतेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.