10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : जहरीली मछली खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्य बीमार, एक की मौत

औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबादके हसपुरा प्रखंड अंतर्गत कोईलवां गांव में जहरीली मछली खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये. जिसमें से एक बाहर वर्षीय रमजान अली की मौत हो गयी. बताया जाता है की मंगलवार की रात गांव के ही नाले से लाई गयी मछली को परिवारकेसभी सदस्यों ने रात में […]

औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबादके हसपुरा प्रखंड अंतर्गत कोईलवां गांव में जहरीली मछली खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये. जिसमें से एक बाहर वर्षीय रमजान अली की मौत हो गयी. बताया जाता है की मंगलवार की रात गांव के ही नाले से लाई गयी मछली को परिवारकेसभी सदस्यों ने रात में खाया था. खाने के दो घंटे बाद ही इश्फाक अली (18 वर्ष), इश्हाक अली (15 वर्ष) व अख्तरी खातून (45 वर्ष ) ने पेट दर्द की शिकायत की. बाद में इन्हें उल्टी और दस्त होने लगा. गांव में इलाज के दौरानइनकी हालत गंभीर होगयी व एक बच्चे की मौत हो गयी.

इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. रेफरल अस्पताल हसपुरा के प्रभारी डाॅ. मीना राय ने तत्काल डाॅ. ललन शर्मा के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गठीत कर एंम्बुलेंस के साथ गांव में भेज दिया. जहां पीड़ितों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद उसी एंम्बुलेंस से भेज दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. मीना राय ने बताया की फूड प्वायजनिंग के चलते लोगों की हालत गंभीर हो गयी है. अगर समय रहते अस्पताल को सूचना देते या इलाज के लिए आते तो मामला इतना गंभीर नहीं होता.

वहींलोगों ने बताया की परिवार के शाहजहां खातून, इसलाम अली व मदीना खातून के साथ गांव के अन्य लोगों ने भी उसी नाले की मछली खायी थी. लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ. मौके पर पहुंची हसपुरा पुलिसने शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरूकरदीहै. उधर, ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कररहेहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें