10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी, मालिक गिरफ्तार

हसपुरा/देवकुंड : हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चला कर मांस का बड़े पैमाने पर कारोबार किये जाने के मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस व प्रशासन ने बूचड़खाने को सील कर दिया है. बूचड़खाना संचालक जुम्मन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटनास्थल से एक दस […]

हसपुरा/देवकुंड : हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चला कर मांस का बड़े पैमाने पर कारोबार किये जाने के मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस व प्रशासन ने बूचड़खाने को सील कर दिया है.
बूचड़खाना संचालक जुम्मन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटनास्थल से एक दस चक्का का ट्रक और बर्फ का सिल्ली लदी एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. इस संबंध में दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हसपुरा के अमझर शरीफ गांव में अवैध रूप से बूचड़खाना चला कर मांस का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने डीएम से संपर्क स्थापित किया. उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर एसडीपीओ के साथ-साथ पशुपालन अधिकारी वे मौके पर पहुंचे, तो पाया कि अवैध रूप से एक बूचड़खाना चलाया जा रहा है.
मौके पर एक ट्रक पर मांस लदा भी पाया गया. एक पिकअप वैन भी थी, जिस पर बर्फ की सिल्ली लदी थी. एसडीओ ने यह भी बताया कि लोगों द्वारा दी गयी सूचना पूरी तरह सत्य पायी गयी है. यह भी पाया गया कि यहां से बड़े पैमाने पर मांस का अवैध कारोबार किया जा रहा था . बूचड़खाना संचालक जुम्मन कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि अवैध बूचड़खाना चलानेवाले पर कार्रवाई की जा रही है और उसे तत्काल सील कर दिया गया है.
पशुपालन पदाधिकारी को आदेश दिया गया के वे मांस का सैंपल जांच के लिये भेजें, ताकि स्पष्ट हो कि मांस किस चीज का है. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि अवैध कारोबार कर रहे व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज की जा रही है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बूचड़खाने से अन्य राज्यों में मांस का कारोबार किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें