Advertisement
मदनपुर के आजन मोड़ से नक्सली गिरफ्तार
औरंगाबाद नगर : मदनपुर थाना व सीआरपीएफ के पुलिस ने आजन मोड़ के समीप से भाकपा माओवादी के सदस्य देवी यादव उर्फ कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. वह मदनपुर थाने के ही छेछानी गांव का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी बुधवार की सुबह हुई है. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि 30 सितंबर की रात नक्सलियों […]
औरंगाबाद नगर : मदनपुर थाना व सीआरपीएफ के पुलिस ने आजन मोड़ के समीप से भाकपा माओवादी के सदस्य देवी यादव उर्फ कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. वह मदनपुर थाने के ही छेछानी गांव का रहनेवाला है.
उसकी गिरफ्तारी बुधवार की सुबह हुई है. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि 30 सितंबर की रात नक्सलियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के सहियार गांव में स्कूल भवन के निर्माण कार्य में लगे मुंशी के साथ मारपीट की. साथ ही, दो बाइकों को जला दिया था. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी मदनपुर थाना में दर्ज की गयी थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस घटना में देव यादव उर्फ कमलेश यादव की संलिप्तता की बात सामने आयी.
इसके बाद उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में देवी यादव ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही, यह भी बताया है कि उसने भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर रामप्रसाद जी उर्फ प्रसादजी, अमरेश सिंह भोक्ता को अपनी बाइक पर निमिडिह गांव से बैठा कर कनौदी सहजपुर होते हुए सहियार पहुंचाया था.
इसके बाद घटना काे अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि देवी यादव उर्फ कमलेश यादव, सबजोनल कमांडर रामप्रसाद उर्फ प्रसादजी का बहुत करीबी है. वह नक्सलियों को पुलिस गतिविधि की सूचना देने का काम करता है. साथ ही, नक्सलियों को राशन भी पहुंचाया करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement