20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर, कुटुंबा व देव में बंद रहे दुकान-बाजार व बैंक

औरंगाबाद नगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा 24 घंटे के लिये किये गये मगध बंद का असर जिले में देखने को मिला. नक्सलियों के बंदी के फरमान पर जिले में नवीनगर प्रखंड के नवीनगर, टंडवा, रामनगर, बैरिया, माली, चरण बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. वाहनो का परिचालन नहीं हो सका. यहां तक […]

औरंगाबाद नगर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा 24 घंटे के लिये किये गये मगध बंद का असर जिले में देखने को मिला. नक्सलियों के बंदी के फरमान पर जिले में नवीनगर प्रखंड के नवीनगर, टंडवा, रामनगर, बैरिया, माली, चरण बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. वाहनो का परिचालन नहीं हो सका. यहां तक कि इस प्रखंड में पड़ने वाले सभी बैंको में भी ताले लटके रहे. इसके कारण लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. साथ ही, लोगों को परेशानी भी हुई.
वही, कुटुंबा प्रखंड के कुटुंबा, अंबा, महाराजगंज, संडा बाजार बंद रहे. सड़कों पर वाहन नहीं चलने के कारण सन्नाटा पसरा रहा. यही स्थिति देव एवं मदनपुर प्रखंड में देखने को मिली. यहां के देव, केताकी, बालूगंज, ढिबरा, चटी, मदनुपर के जुड़ाही बाजार बंद रहे. जबकि, मदनपुर बाजार में आंशिक असर देखने को मिला. नक्सली बंदी को लेकर पुलिस सडक पर लगातार गश्ती करते रहे. देव के बरहेता की घटना को छोड़कर नक्सलियों का बंदी शांतिपूर्ण संपन्न रहा. इधर, एसपी बाबू राम ने कहा कि नक्सली बंदी को लेकर सभी थानों को अलर्ट किया गया था. कांबिग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें