10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित निकाले गये सोन की बाढ़ में फंसे एचसीसी के 315 कर्मचारी

आफत. खुले आसमान के नीचे लोगों ने गुजारी रात, पुल के पाये पर चढ़ कर बचायी जान दूसरे जिलों व राज्यों के रहनेवाले हैं हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकतर कर्मचारी दाउदनगर : सोन नद में जल स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ में फंसे करीब दो सौ से अधिक एचसीसी (हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी) कर्मचारियों ने शनिवार […]

आफत. खुले आसमान के नीचे लोगों ने गुजारी रात, पुल के पाये पर चढ़ कर बचायी जान

दूसरे जिलों व राज्यों के रहनेवाले हैं हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकतर कर्मचारी
दाउदनगर : सोन नद में जल स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ में फंसे करीब दो सौ से अधिक एचसीसी (हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी) कर्मचारियों ने शनिवार को खुले आसमान के नीचे रात बितायी. वहीं, दर्जनों की संख्या में एचसीसी कर्मी बाढ़ से बचने के लिए 45 नंबर पाये के पास सीढ़ी के सहारे निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गये. करीब 12 से 18 घंटे तक का समय कर्मियों ने बाढ़ के पानी के बीच बिताया. एचसीसी के अधिकारी रात से सुबह तक करीब डेढ़ सौ कर्मियों के ही फंसने की बात कहते रहे. जब नाव से कर्मियों को प्रशासन द्वारा लाया गया, तो पता चला कि करीब 315 कर्मचारी बाढ़ में फंसे हुए थे. उन्हें सुरक्षित निकाल कर लानेवाले बालेश्वर चौधरी ने बताया कि 40-40 लोगों को निकाल कर सात बार लाया गया है, जबकि एक बार 35 लोगों को लाया गया. नाविकों के दल में श्याम सुंदर चौधरी, महंगु चौधरी, मनोज चौधरी, सनोज चौधरी व अनिल चौधरी शामिल थे.
वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने बताया कि 40 से 50 कर्मी 45 नंबर पाये के पास फंसे हुए थे, तो बाकी कर्मी एचसीसी के कार्यालय परिसर में गिट्टी व सिगमेंट पर बैठे हुये थे. इससे पहले रात में भी कुछ लोगों को निकाला गया था. श्री चौधरी एवं एचसीसी के पीएम एम श्रीनिवास राव ने अपनी देखरेख में सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया. सीओ विनोद सिंह ने बताया कि एचसीसी कर्मियों को निकालने के लिए सुबह छह बजे से विशेष ऑपरेशन शुरू किया गया था और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के पुत्र विधाता तिवारी एचसीसी में ही काम करते हैं. वह भी बाढ़ में फंस गये थे. जब नाविकों का दल उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि पहले सभी फंसे लोगों को निकालें, इसके बाद वह निकलेंगे. हालांकि, उन्हें पांचवीं बार में बाहर निकाला गया.
नगर पंचायत कार्यालय में लगाया राहत कैंप: एचसीसी के जिन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, उनमें अधिकतर कर्मी अन्य जिलों व प्रदेशों के हैं. उन्हें मध्य विद्यालय संख्या-01 एवं नगर पंचायत कार्यालय स्थित राहत कैंपों में ठहराया गया है. यहां जेनेरेटर लगा दिया गया है. भोजन की व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत कार्यालय स्थित राहत कैंप में मौजूद मधेपुरा निवासी नवाब, तनवीर आलम, मो सलाउददीन, मुबारक अली, बाबर, सिकंदर, खगडिया निवासी रहमत अली, मो इकबाल, आसिम ने बताया कि रात के करीब साढ़े नौ बजे पानी अचानक बढ़ गया था. निकलने का मौका नहीं मिला. नाव से सुरक्षित वापस निकलने के बाद बालूगंज में ओड़िशा निवासी श्रीराम शेट्टी, डमरू शेट्टी, आशुल रेड्डी, बिरजानंद ने बताया कि बिना पानी पिये रात बिता कर आये हैं. मध्य विद्यालय संख्या-01 के राहत कैंप में मौजूद ओड़िशा निवासी सरोज कुमार, केरल निवासी बाबू पिल्लई, आंध्र प्रदेश निवासी बलराम, नोकराज रेड्डी, पंजाब निवासी कृष्णा सिंह, नवजीत सिंह, गाजीपुर निवासी शिवमंगल, नुआंव निवासी उमेश सिंह, खगड़िया निवासी मो किसमत, मो करीम ने बताया कि गिट्टी के ऊपर चढ कर अपनी जान बचायी. लाइट भी नहीं थी. अंधेरे में कुछ समझ में नहीं आ रहा था.
तेजपुरा में दो को बचाया: अनुमंडल प्रशासन के प्रशासनिक पदाधिकारियों की तत्परता के कारण ओबरा प्रखंड के तेजपुर में बाढ़ में फंसे एक महिला व एक पुरुष को सुरक्षित निकाल लिया गया. बताया जाता है कि शिवपुजन रजवार व लालती देवी सोनतटीय इलाके में बाढ़ में फंस गये थे. अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद शनिवार को नाव भेजकर उन्हें सुरक्षित निकलवाया.
मुख्य पार्षद ने लिया जायजा: बाढ प्रभावित क्षेत्रों का नगर पंचायत की टीम द्वारा भी जायजा लिया गया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उपमुख्य पार्षद कौशलेन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौसाद शामिल रहे.
नाव पर सवार होकर आते पुल निर्माण कंपनी के मजदूर विद्यालय में घुसा पानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें