Advertisement
काला बिल्ला लगा अस्पतालों में तोड़फोड़ व हमले का विरोध
औरंगाबाद (नगर) : प्रदेश के अस्पतालों में हो रही तोड़फोड़ व चिकित्सकों पर हो रहे जानलेवा हमले के विरोध में बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों और कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि अररिया जिले के जोकी हाट पीएचसी में कुछ दिन पूर्व तोड़फोड़ की गयी […]
औरंगाबाद (नगर) : प्रदेश के अस्पतालों में हो रही तोड़फोड़ व चिकित्सकों पर हो रहे जानलेवा हमले के विरोध में बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों और कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया.
इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि अररिया जिले के जोकी हाट पीएचसी में कुछ दिन पूर्व तोड़फोड़ की गयी थी. साथ ही, साथ पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी थी. उस घटना के बाद पीएचसी में कार्यरत सभी चिकित्सक व कर्मी कार्य छोड़ कर सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान दिये हैं, लेकिन उस घटना में अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी.
बल्कि ऊपर से चिकित्साकर्मियों को जोकीहाट पीएचसी में कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसी के विरोध में सभी चिकित्सक व कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रहे हैं. काला बिल्ला लगा कर काम करने वालों में डाॅ सरताज अहमद, डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ राजकुमार प्रसाद, डाॅ विनय कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर हेमंत राजन व अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement