Advertisement
प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला
पंचायत चुनाव. दाउदनगर व हसपुरा के 422 बूथों पर मतदान आज दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दाउदनगर व हसपुरा प्रखंडों के 422 मतदान केंद्रों पर 2348 प्रत्याशियों के भाग्य गुरुवार को मतपेटियों में बंद होंगे. इस बार के पंचायत चुनाव में दाउदनगर में 1,07321 व हसपुरा […]
पंचायत चुनाव. दाउदनगर व हसपुरा के 422 बूथों पर मतदान आज
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दाउदनगर व हसपुरा प्रखंडों के 422 मतदान केंद्रों पर 2348 प्रत्याशियों के भाग्य गुरुवार को मतपेटियों में बंद होंगे. इस बार के पंचायत चुनाव में दाउदनगर में 1,07321 व हसपुरा में 98,449 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
दाउदनगर के दो व हसपुरा के एक मतदान केंद्र से होगी वेबकास्टिंग
औरंगाबाद (नगर) : दाउदनगर व हसपुरा प्रखंड में गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 29 पंचायतों में कराया जायेगा. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. प्रशासन ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है़ चुनाव मैदान में 2348 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता वोट देकर करेंगे.
दाउदनगर के प्रखंड की 15 पंचायतों में 215 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें आठ सहायक मतदान केंद्र हैं. इस पंचायत चुनाव में 1,07321 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें महिला मतदाता 50339, पुरुष मतदाता 56980 व तृतीय लिंग के दो मतदाता हैं. इस प्रखंड में जिला पर्षद के दो, मुखिया के 15, सरपंच के 15, पंचायत समिति सदस्य के 21, वार्ड सदस्य के 207 व पंच के 207 पद हैं. इनमें जिला पर्षद पद से 23, मुखिया पद से 249, सरपंच पद से 84, पंचायत समिति सदस्य पद से 174, वार्ड सदस्य पद से 610 व पंच पद से 240 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 21 वार्ड सदस्य व 148 पंच पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 946 मतदान दल व 128 पीसीसीपी लगाये गये है़ं डीएम कंवल तनुज ने कहा कि हर हाल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए एक सुपर जोनल दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. इसके अलावा चार जोनल दंडाधिकारी व 10 सब जोनल दंडाधिकारी रहेंगे. साथ ही जिलास्तर व प्रखंडस्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं. यहीं नहीं, मतदान केंद्र संख्या एक हिच्छन बिगहा व 159 मध्य विद्यालय, तरारी को आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है़ं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग होगी.
उधर, हसपुरा प्रखंड की 14 पंचायतों में मतदान के लिए 207 बूथ बनाने गये हैं, जिनमें 10 सहायक मतदान केंद्र भी हैं. इस पंचायत चुनाव में कुल 98449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें महिला मतदाता 45622, पुरुष मतदाता 52823 व तृतीय लिंग के तीन मतदाता हैं.
इस प्रखंड में जिला पर्षद के दो, मुखिया के 14, सरपंच के 14, पंचायत समिति सदस्य के 20, वार्ड सदस्य के 197 व पंच के 197 पद हैं, जिनके लिए जिला पर्षद पद से 18, मुखिया पद से 208, सरपंच पद से 74, पंचायत समिति सदस्य पद से 147, वार्ड सदस्य पद से 605 व पंच पद से 216 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 13 वार्ड सदस्य व 109 पंच पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 911 मतदान दल व 128 पीसीसीपी लगाये गये हैं. साथ ही मतदान केंद्र संख्या 108 उच्च विद्यालय, हसपुरा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा एक सुपर जोनल दंडाधिकारी, तीन जोनल दंडाधिकारी व 10 सब जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है़ं पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि जो लोग मतदान केंद्र के आसपास बिना अनुमति के खड़ा रहेंगे, उन्हें पकड़ लिया जायेगा. पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गयी है़ पंचायत चुनाव के दिन पारा मिलिटरी फोर्स बाइक से क्षेत्र में गश्ती करेंगे.
बूथ लूटने वालों को मार दें गोली :डीएम
दाउदनगर (अनुमंडल). डीएम कंवल तनुज ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया है कि पंचायत चुनाव के दौरान बूथ लूटने वालों को सीधे गोली मारे. उन्होंने बुधवार को दाउदनगर एवं हसपुरा में दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं़ उन्होंने कि हर हालत में निष्पक्ष व भयमुक्त पंचायत चुनाव संपन्न कराना है. यह हम सबों का दायित्व है.
मतदान के दौरान दोनों प्रखंडों में धारा 144 लागू कर दी गयी है़ बूथ लूट की मंशा रखनेवालों को कभी सफल होने नहीं दिया जायेगा.एसपी बाबू राम ने कहा कि हर हालत में भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराया जा जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी अंगरक्षक चाहे किसी माननीय के क्यों न हो या न ही लाइसेंसधारी व्यक्ति मतदान केंद्र पर शस्त्र लेकर नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement