कुटुंबा (औरंगाबाद) : कहा जाता है कि भगवान की मरजी के आगे किसी का कोई जोर नहीं चलता है. होनी प्रबंल होती है़ अंबा थाने के किशुनपुर गांव में नागेंद्र सिंह के घर गुरुवार को जयहिंद तेंदुआ से तिलक आना था और इससे पहले बुधवार को चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना मौत हो गयी. इस घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गयी.
जानकारी के अनुसार, किशुनपुर पंचायत के चंदनबिगहा से 12 वर्षीय विकास साइकिल से अपने घर जा रहा था. इस दौरान टेंट का सामान ले जा रही गांव के ही सहदेव साव की पिकअप वैन ने साइकिल सवार विकास को कुचल दिया.
विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, नागेंद्र सिंह के घर में तिलक की तैयारी चल रही थी, तभी विकास की मौत की सूचना पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची अंबा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पिकअप वैन लेकर चालक फरार हो गया.