20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ के 10 मरीज मिले

सदर अस्पताल में लगे शिविर में 120 लोगाें का हुआ इलाज औरंगाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में बुधवार को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, एसीएमओ डाॅ बबन कुवर, उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से […]

सदर अस्पताल में लगे शिविर में 120 लोगाें का हुआ इलाज
औरंगाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में बुधवार को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लगाये गये चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, एसीएमओ डाॅ बबन कुवर, उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
शिविर में अधिकारियों ने कहा कि कुष्ठ छुआछूत की बीमारी नहीं है और न ही कोई अभिशाप है. अगर समय पर कुष्ठ की पहचान हो जाये, तो इलाज के माध्यम से इसे दूर किया जा सकता है. जब भी शरीर के चमड़े पर किसी तरह का कोई दाग या सूनापन दिखे, तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लें. नहीं तो आगे चल कर यह एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेगी.
इस दौरान जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ को लेकर अप्रैल से विशेष कार्यक्रम चलनेवाला है. घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिह्नित किया जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा. चिकित्सा शिविर में 120 लोगाें का इलाज किया गया, जिसमें कुष्ठ रोग के 10 मरीज मिले. इस मौके पर डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप, डाॅ सुनील कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार राय, संतोष कुमार व नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें