19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बुखारी को बरखास्त करे नीतीश सरकार”

औरंगाबाद (नगर) : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणायल के समक्ष प्रदर्शन किया और इसके बाद धरना भी दिया. धरने की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. धरना […]

औरंगाबाद (नगर) : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणायल के समक्ष प्रदर्शन किया और इसके बाद धरना भी दिया. धरने की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए डीलरों ने कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण योजना को गरीबों तक पहुंचाते हैं.समय-समय पर राशन-केरोसिन उपलब्ध कराते हैं, ताकि गरीब परिवार के लोगों को कोई परेशानी न हो. उनके कामकाज की केंद्र की कई एजेंसियों ने भी सराहना की है. लेकिन, राज्य खाद आयोग के अध्यक्ष असमतुल्लाह बुखारी ने डीलरों को लेकर जो बयान दिया है, वह किसी गाली से कम नहीं है. उनके बयान से स्पष्ट होता है कि वे किसी आतंकी संगठन के सदस्य हैं. उन्हें यह भी पता नहीं कि बिहार में कितने डीलर हैं.
उनके बयान से एक डीलर का हर्ट अर्टक से मौत हो गयी. इसलिए नीतीश सरकार बुखारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से हटाये. यदि सरकार उन्हें अविलंब बरखास्त नहीं करती है, तो आगामी 22 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा.
साथ ही हड़ताल भी करेंगे. जरूरत पड़ी, तो सड़क जाम व रेल चक्का जाम भी करेंगे. इसके अलावा मृत डीलर भगवान पासवान के आश्रित को 25 लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाये. धरने को सत्येंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार भोला, चंदन कुमार सिंह, मंजीत सिंह, लुलू किशोर सिंह, रामा शर्मा, कामख्या नारायण सिंह, विजय सिंह, विद्यानंद पांडेय, अंबिका सिंह, कमरूजमां सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. अंत में जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें