10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर से वार्डों में जलेंगी लाइटें

सोलर से वार्डों में जलेंगी लाइटें बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लिया गया निर्णय फोटो नंबर-34, परिचय- बैठक करते वार्ड पार्षद व नप अधिकारीप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत कार्यालय नवीनगर में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राधा सिंह ने की. बैठक के दौरान गत बैठक की संपुष्टि करते […]

सोलर से वार्डों में जलेंगी लाइटें बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लिया गया निर्णय फोटो नंबर-34, परिचय- बैठक करते वार्ड पार्षद व नप अधिकारीप्रतिनिधि, नवीनगर (औरंगाबाद)नगर पंचायत कार्यालय नवीनगर में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राधा सिंह ने की. बैठक के दौरान गत बैठक की संपुष्टि करते हुए सबके लिये आवास योजना, पेयजल की समुचित व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, हर घर तक पक्का रोड, नाली व मंदिर प्रांगण का निर्माण के साथ-साथ जल जमाव से निदान किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट व पार्क लाइट से नप के वार्डों को रोशन करने , वार्ड कार्यालय की स्थापना करने की बात कही गयी. सभी वार्डों में चबूतरा निर्माण एवं पर्यावरण सुरक्षा के संदर्भ में सड़क के किनारे पौधारोपण कर हरित पटी का निर्धारण करने पर सहमति बनी. नप के सभी वार्डों में चयनित आमसभा के दौरान योजनाओं की स्वीकृति सर्वसम्मति से लिया गया. छठ घाट का पूर्ण घेराबंदी, पार्क निर्माण,सौंदर्यीकरण एवं हाइ मास्ट लाइट लगाये जाने के साथ-साथ मुख्य पथ पर चारपहिया एवं तीनपहिया वाहनों के अलावा अन्य सभी बड़े वाहनों को खड़ा करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नप के चलान पर जुर्माना लगाये जाने तथा राशि को नगर निधि में जमा करने का निर्णय लिया गया. कार्यालय आकस्मिक व्यय हेतु एक लाख रुपये सुरक्षित रोकड़ के रूप में लेखापाल को उपलब्ध कराने पर सहमति बनी . इसके अलावे रोगी कल्याण समिति को भंग करके नया समिति का गठन किये जाने से संबंधित सूचना जिला चिकित्सा पदाधिकारी को देने एवं अस्पताल का जर्जर भवन की सूचना पूर्व में कहे जाने के बावजूद नहीं दिये जाने पर स्पष्टीकरण पूछते हुए चिकित्सा पदाधिकारी से सूचना उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया है. वार्ड चार ,छह एवं सात आदि में स्ट्रीट लाइट रोड निर्माण के क्रम में तार टूट जाने से बाधित होने पर कार्रवाई करने एवं वार्ड 11 में निर्मित रोड सौंदर्यीकरण कार्य में अध्यक्ष के साथ-साथ पार्षदों का भी बोर्ड लगाये जाने का निर्णय लिया गया . सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु कैंप लगा कर स्वीकृति देने की अनिवार्यता बनाये जाने पर बल दिया गया तथा बीपीएल सूची की सीडी एवं हार्ड कॉपी अनुमंडल पदाधिकारी को भेजे जाने का प्रस्ताव लिया गया. इस दौरान बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पन्नालाल , उपाध्यक्ष रेणु देवी,अमित कुमार पिंटू,राजेश्वर प्रसाद, शिवनाथ यादव, संतोष सिंह, रेशमा परवीन,कमला देवी, राजदेव ठाकुर समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें