20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराना शहर में बैंक नहीं रहने से हो रही परेशानी

पुराना शहर में बैंक नहीं रहने से हो रही परेशानी दाऊदनगर (अनुमंडल) पुराना शहर इलाके में बैंक के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही है. पुराना शहर से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बाजार पहुंच कर खाता खोलवाना पड़ता है. दाउदनगर शहर की 60 प्रतिशत आबादी पुराना शहर में निवास करती है, लेकिन एक […]

पुराना शहर में बैंक नहीं रहने से हो रही परेशानी दाऊदनगर (अनुमंडल) पुराना शहर इलाके में बैंक के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही है. पुराना शहर से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर बाजार पहुंच कर खाता खोलवाना पड़ता है. दाउदनगर शहर की 60 प्रतिशत आबादी पुराना शहर में निवास करती है, लेकिन एक बैंक के लिए इलाके के लोग तरस रहे है. पुराना शहर में नगर पंचायत के एक से नौ वार्ड है तथा गुलाम सेठ चौक व्यवसायिक मंडी है. भखरूआं मोड इलाके में तीन बैंक पीएनबी, एमजीएम, सेंट्रल बैंक तथा बाजार में दो बैंक, स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा तथा एमजीएम गैनी की शाखा है. बैंकों की एटीएम भी भखरूआं चौक एवं मुख्य बाजार में है. पुराना शहर इलाके में एक भी एटीएम नहीं है. सरकार प्रत्येक दस हजार की आबादी पर राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की सैंद्धांतिक सहमति प्रदान की है. उस हिसाब से भी पुराना शहर में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा होनी चाहिए थी, लेकिन आज तक एक भी शाखा नहीं खुल सका है. वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौसाद, कृष्णा मेहता व ब्रजेश पाठक आदि का कहना है कि पुराना शहर इलाके में बैंक की आवश्यकता है. यहां दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान है. बैंक के अभाव में सभी उपेक्षित है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं के लोग बैंक के अभाव में लंबी दूरी तय कर भखरूआं पहुंचते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें