33 हजार बच्चों को पोलियोरोघी दवा पिलाने का लक्ष्य प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक फोटो नंबर-32,परिचय-बैठक करते डब्लूएचओ के मॉनीटर संतोष कुमार एवं अन्यदाउदनगर (अनुमंडल) पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को टास्क फोर्स की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलचंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अभियान की सफलता पर चर्चा करते हुये कहा गया कि यह अभियान 21 जनवरी तक चलेगा. कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. शून्य से पांच आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दवा मिलनी है. स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेम प्रकाश दिवाकर ने कहा कि प्रखंड के 33 हजार पांच सौ घरों में 33 हजार आठ सौ अठारह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर संतोष कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए कुल 92 टीम लगायी जायेंगी. 29 पर्यवेक्षक लगाये जायेंगे. सीडीपीओ सरोज चौधरी ने कहा कि सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे. राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अभियान की सफलता में राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सहयोग करना चाहिए. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
33 हजार बच्चों को पोलियोरोघी दवा पिलाने का लक्ष्य
33 हजार बच्चों को पोलियोरोघी दवा पिलाने का लक्ष्य प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक फोटो नंबर-32,परिचय-बैठक करते डब्लूएचओ के मॉनीटर संतोष कुमार एवं अन्यदाउदनगर (अनुमंडल) पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा. इसके लिए सोमवार को टास्क फोर्स की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलचंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement