22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलार बिगहा में नहीं बनी नाली, घरों व गलियों में जलजमाव

दुलार बिगहा में नहीं बनी नाली, घरों व गलियों में जलजमाव फोटो नंबर-1,परिचय- घर के आगे कच्ची नाली के पास खड़े ग्रामीण,फोटो नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद). देवकुंड की हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर दो दुलार बिगहा गांव में पंचायती राज के कई वर्ष बीतने के बाद भी अब तक नाली का निर्माण नहीं […]

दुलार बिगहा में नहीं बनी नाली, घरों व गलियों में जलजमाव फोटो नंबर-1,परिचय- घर के आगे कच्ची नाली के पास खड़े ग्रामीण,फोटो नाम से भेजी गयी है.देवकुंड (औरंगाबाद). देवकुंड की हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर दो दुलार बिगहा गांव में पंचायती राज के कई वर्ष बीतने के बाद भी अब तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे लोगों के घरों के आगे और घरों में नाली का गंदे पानी जमा रहता है. घर से पानी निकलना मुश्किल हो गया है. लाखों रुपये की लागत से गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीसीसी कराया गया है. लेकिन कुछ गलियों में अब तक ईंट सोलिंग भी नहीं हुआ है, जिससे हल्की बारिस के बाद कीचड़ जमा हो जाता है, जिसपर ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. गांव में आज तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, जबकि गांव में पंचायत के मुखिया का घर है. नाली का निर्माण नहीं होने से अधिकतर गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वार्ड नंबर-दो का भी वही हाल है, जहां आज तक बिजली का पोल भी नहीं लगाया गया है. इससे पूरा दुलार बिगहा गांव में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. ग्रामीणों की माने तो रात में इस गांव के लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्याद बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है. इधर शिक्षा का भी हाल वही है. शिक्षा के नाम पर एक प्राथमिक विद्यालय है, जहां शिक्षक का अभाव है. गांव में एक देवी मंदिर का निर्माण कराया गया है,लेकिन श्रद्वालुओं को मंदिर में पूजा करने जाने के लिए रास्ता नहीं है. इधर, किसानों की समस्या की ओर देखा जाये तो सिंचाई के लिए नहर से खेत तक करहा का निर्माण अब तक नहीं कराया गया है, जिससे किसान परेशान हैं. ———————–मंदिर जाने के लिए रास्ता नहीं वार्ड नंबर-दो के गांव में हमलोग रहते हैं. यहां के लोगों को आये दिन या शादी विवाह के मौके पर देवी मंदिर में आने-जाने में परेशानी होती है, क्योंकि मंदिर में जाने के लिए रास्ता नहीं है.झलकदेव सिंह, दुलार बिगहावार्ड नंबर-दो में बिजली मुख्य समस्या है,जहां आज तक पोल भी नहीं लगाये गये हैं. समस्या खेतों की सिंचाई की भी है. अगर बिजली रहती तो किसानों को नहर के पानी पर आश्रित नहीं होना पडता. चंद्रमौली सिंह, वार्ड नंबर-दोवार्ड नंबर-दो दुलार बिगहा गांव में सड़क का निर्माण कराया गया है,लेकिन गांव में नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे लेागों के घरों में नाली का पानी जमा रहता है,जिससे गंदगी से बीमारी होने का भय लोगों में बना रहता है.रामा शंकर यादव, वार्ड नंबर-दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें