10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब छात्रों के भवष्यि की चिंता किसी को नहीं : सचिव

गरीब छात्रों के भविष्य की चिंता किसी को नहीं : सचिव अभाविप ने किया कॉलेज कार्यकारिणी का गठन(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व अभाविप के सदस्य, कार्यकारिणी गठन के मौके पर जुटी छात्र-छात्राओं की भीड़ ींऔरंगाबाद (नगर) सच्चिदानदंन सिन्हा कॉलेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज कार्यकारिणी की गठन की गयी. […]

गरीब छात्रों के भविष्य की चिंता किसी को नहीं : सचिव अभाविप ने किया कॉलेज कार्यकारिणी का गठन(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व अभाविप के सदस्य, कार्यकारिणी गठन के मौके पर जुटी छात्र-छात्राओं की भीड़ ींऔरंगाबाद (नगर) सच्चिदानदंन सिन्हा कॉलेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज कार्यकारिणी की गठन की गयी. इस मौके पर उपस्थित शिक्षक व अभाविप के सदस्यों ने कहा कि यह कॉलेज की ही जिम्मेवारी नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं की हर परेशानियों को दूर करना है. चाहे शिक्षा के क्षेत्र हो या सामाजिक. छात्र-छात्राओं को हर समस्याओं को दूर करने का जिम्मा सौंपा जा रहा है. इससे पूर्व अभाविप द्वारा निर्धारित कॉलेज इकाई गठन सह बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर संगोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के भौतिकी विभाग के प्रो डाॅ संतोष सिंह, हिंदी विभाग के डाॅ सिद्धेश्वर सिंह एवं अभाविप के मगध विश्वविद्यालय सचिव दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रो संतोष सिंह ने कहा कि अभाविप के एक ऐसी छात्र संगठन है जो पूरे देश में एक सशक्त के रूप में शामिल है. अभाविप छात्र ही नहीं बल्कि पूरे सामाज के साथ-साथ राष्ट्र के हर मुद्दो पर आवाज उठाने का काम करती है. प्रो सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि अभाविप छात्र समस्या को लेकर हमेशा संघर्षरत रहती है. किसी भी छात्र-छात्राओं की समस्या को आवाज को बुलंद करने के लिये अभाविप ही एक छात्र संगठन है जो हमेशा प्रयासरत रहती है. एमयू के छात्र संघ सचिव दीपक कुमार ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा व्यवसायिकरण बनता जा रहा है, इसे रोकना होगा नही तो छात्रों का भविष्य खराब होगा. इस मुद्दो को लेकर अभाविप हमेशा से लड़ाई लड़ रही है. गरीब छात्रों के भविष्य की चिंता किसी को नही है. बड़े घराने के लोग तो विदेशों में भी जाकर पढ़ लेते हैं. लेकिन, जो लोग गरीब घर से आते हैं उनलोगों के बारे में सोचना होगा. इस मौके पर जिला संयोजक राहुल कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिंह, नगर मंत्री काली, छात्रा प्रमुख आशिका ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन सौरभ सिन्हा व कॉलेज कार्यकारणी गठन की घोषणा अभिषेक सिंह ने की. सतीश को बनाया गया कॉलेज अध्यक्षसच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में अभाविप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर सर्वसम्मति से सतीश सिंह को कॉलेज अध्यक्ष बनाया गया. वहीं, अमित सिंह, सोनल कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी. छोटू, विक्की, अनुज को उपाध्यक्ष, सुमित, प्रकाश, हिमांशु को सह मंत्री एवं कृतिका, चंचला, साधना को छात्रा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया. अनिश्किा, प्रीति, सपना को छात्रा सह प्रमुख, मुकूल को खेल प्रमुख, तथा शिबू को मीडिया प्रभारी तथा प्रशांत, देवेश, अभिषेक, रौनक, शशिकांत, अंबुज व राहुल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. इस मौके पर अमित गुप्ता, शिवाजी, बबलू, नितेश, प्रिंस, मनीषा, शिवानी, प्रीति व नवनीत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें