Advertisement
युवक की हत्या कर शव अदरी नदी में फेंका!
-सात दिसंबर को ओबरा शहर आयी बरात से हुआ था गायब पटना के दानापुर का रहनेवाला था अजय कुमार औरंगाबाद (ग्रामीण) : सात दिसंबर को ओबरा शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गायब हुए 28 वर्षीय युवक अजय कुमार उर्फ मुन्ना प्रसाद की हत्या कर अपराधियों ने शव अदरी नदी फेंक […]
-सात दिसंबर को ओबरा शहर आयी बरात से हुआ था गायब
पटना के दानापुर का रहनेवाला था अजय कुमार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सात दिसंबर को ओबरा शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गायब हुए 28 वर्षीय युवक अजय कुमार उर्फ मुन्ना प्रसाद की हत्या कर अपराधियों ने शव अदरी नदी फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है. शनिवार की शाम कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि ओबरा के झांझू बिगहा के समीप अदरी नदी में एक युवक का शव पड़ा है.
सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया. शव की पहचान अजय कुमार उर्फ मुन्ना प्रसाद के रूप में की गयी. पहचान के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन आनन-फानन में ओबरा पहुंचे और अजय कुमार उर्फ मुन्ना प्रसाद के रूप में शिनाख्त की. मृतक पटना जिले के दानापुर शहर के गोला रोड गजाधर चौक का रहनेवाला था.
मृतक के भाई संजय साव ने बताया कि सात दिसंबर को मुन्ना दाउदनगर अपने रिश्तेदार सुरेंद्र साव के घरशादी समारोह में शामिल होने गया था. उसी दिन सुरेंद्र के पुत्र पिंटू साव की बरात ओबरा गयी थी. बरात में वह शामिल था, फिर अचानक वह गायब हो गया. काफी खोजबीन की, लेकिन कही पता नहीं चला तब ओबरा पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों का अंदेशा है कि उसकी हत्या की गयी है. लेकिन पुलिस हत्या की घटना से इनकार कर रही है.
ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की हत्या नहीं की गयी, बल्कि वह शराब के नशे में अदरी नदी में गिरा और गिर कर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि युवक के गले में सोने की चेन व पॉकेट में पैसे सुरक्षित हैं. फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement