ओबरा (औरंगाबाद) : मंडी के समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अविनाश तिवारी ने की. इस मौके पर उपस्थित मगध विश्वविद्यालय के सचिव सह संगठन संयोजक दीपक कुमार ने छात्रों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद संदेश यात्र निकाला जायेगा. इसको लेकर ओबरा में तैयारी की जा रही है. वहीं गर्ल्स हाइस्कूल परिसर में एक सभा करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान हाइस्कूल के सामने अनुसूचित छात्रावास की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
आगे बताया कि ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित, जो हरिजन छात्रावास बनाया गया है, उसे शिक्षा विरोधी लोगों ने अनाज का गोदाम बना दिया है. वहीं, हाइस्कूल को सरकार द्वारा प्रोन्नति तो किया गया है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. शैक्षणिक विषयों पर स्थानीय विधायक सोम प्रकाश सिंह का ध्यान नहीं है, जबकि शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें ध्यान देना चाहिए. इस मौके पर सागर कुमार, निखिल कुमार आनंद, बड़े शर्मा, राहुल कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, युगेश्वर ठाकुर उपस्थित थे.