मेला को लेकर प्रशासन सक्रिय, अधिकार कर रहे कैंप देव (औरंगाबाद)देव छठ मेला में इस बार जितना प्रशासन सक्रिय दिख रही है उतना अभी तक कभी नहीं देखा गया था. दो दिन पहले से ही एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद,डीडीसी संजीव कुमार सिंह, डीएसपी पीएन साहू, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावे कई विभाग के पदाधिकारी कैंप किये हुए हैं. प्रशासनिक स्तर से मेला की व्यवस्था में कहीं चूक न रहे जाये. इसके लेकर रात-दिन प्रशासन की चौकसी देखी जा रही है. आज उसी का परिणाम है कि पूरे देव मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था अन्य मेला की अपेक्षा अधिक देखी जा रही है. स्थानीय लोगों में भी प्रशासन के प्रति इस बार काफी विश्वास जगा है. आज यही कारण है कि समाजसेवी लोग प्रशासन की मदद करते देखे जा रहे हैं.लंगर में श्रद्धालु करेंगे नि:शुल्क भोजनप्रशासन की सकिय्रता के साथ-साथ ही समाजसेवी संस्था द्वारा इस बार श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क में भोजन कराने की तैयारी की गयी है. समाजसेवी विजय पांडेय ने बताया कि सूर्य कुंड तालाब के पूर्वी व दक्षिणी पीएचइडी कार्यालय के बगल में लंगर की व्यवस्था की गयी है, जो 17 नवंबर से प्रारंभ होगा और 18 नवंबर तक लगातार श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन कराया जायेगा. उन्होंने इसमें लक्ष्य बताया है कि 10 से 15 हजार श्रद्धालु भोजन कर पायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस बार कार्यक्रम सफल हुआ तो हर छठ मेला में यह कार्यक्रम होगा. अखिल भारतीय चौरसिया व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि पिछले हर मेला की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क ढ़ाई हजार नारियल, पान, कसैली, इलाइची का वितरण किया जायेगा. वही समाजसेवी संस्था बाल मंडली द्वारा इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सकीय व्यवस्था की तैयारी की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेला को लेकर प्रशासन सक्रिय, अधिकार कर रहे कैंप
मेला को लेकर प्रशासन सक्रिय, अधिकार कर रहे कैंप देव (औरंगाबाद)देव छठ मेला में इस बार जितना प्रशासन सक्रिय दिख रही है उतना अभी तक कभी नहीं देखा गया था. दो दिन पहले से ही एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद,डीडीसी संजीव कुमार सिंह, डीएसपी पीएन साहू, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावे कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement