10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व नाली तो बनलई, सोलर लाइट व घर कोई के न मिललई

सड़क व नाली तो बनलई, सोलर लाइट व घर कोई के न मिललईवार्ड नंबर चार का हालत नाली की नहीं करायी जाती सफाई गरीबों को सुननेवाला नहीं है कोई मुहल्लों में सड़क, नाली व पेयजल की है समस्या (फोटो नंबर- 10,11 बाकी नाम से) कैप्शन- सड़क के किनारे फेंका गया कूड़ा, नाली में भरा कूड़ा […]

सड़क व नाली तो बनलई, सोलर लाइट व घर कोई के न मिललईवार्ड नंबर चार का हालत नाली की नहीं करायी जाती सफाई गरीबों को सुननेवाला नहीं है कोई मुहल्लों में सड़क, नाली व पेयजल की है समस्या (फोटो नंबर- 10,11 बाकी नाम से) कैप्शन- सड़क के किनारे फेंका गया कूड़ा, नाली में भरा कूड़ा प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद द्वारा वार्डों में किया जा रहा विकास कार्य कही नहीं दिखता. नगर पर्षद के वार्ड नंबर चार में नाली, सड़क व पेयजल की समस्याएं हैं. वार्ड नंबर चार की महिलाओं ने बताया कि जब वार्ड पार्षद से घर बनवाने के लिए कहा जाता है तो वार्ड पार्षद द्वारा कहा जाता है कि नगर पर्षद में घर बनाने का कोई योजना नहीं है. पार्षद द्वारा वार्ड में किये गये विकास कार्य से कुछ वार्डवासी नाराज भी हैं. लोगों ने कहा कि वार्ड में कहीं-कहीं नाली तो बना दी गयी. लेकिन, न तो उसके ऊपर ढक्कन रखा गया है और न ही नियमित साफ-सफाई होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. वार्ड पार्षद से जब गरीब परिवार अपनी समस्या रखते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती. मुहल्ले में कोई गरीब है तो कोई अमीर. लेकिन, गरीबों पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. महिलाओं ने कहा कि सड़क व नाली तो बनलई पर सोलर लाइट व घर कोई के न मिललई. हमलोगों का कहने के लिए सिर्फ शहर में घर हैं. लेकिन, कच्ची मकान होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं.पिछली योजना से हुआ विकास वार्ड के लोगों ने बताया कि जो भी सड़क व नाली बनी बनायी गयी है वो पिछली योजना से बनी है. नयी योजना में लाइटें व चापाकल लगाये जाने थे. लेकिन, नहीं लगाये गये. ऐसे कुछ मुहल्लों में पक्की सड़क व नाली बन रही है. रामाबांध गिराज मुहल्ले के कुछ लोगो ने बताया कि विकास का कार्य चल रहा है. लेकिन, कुछ निजी लोग अपने घर के सामने नाली व सड़क नहीं बनने दे रहे हैं. सोमर बिगहा मुहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि नाली तो बनी. लेकिन, साफ-सफाई के अभाव में गंदगी से भरी है. चुनाव के समय विकास का किया जाता है वादा नगर पर्षद से लाखों रुपये वार्ड में विकास के लिये मिलते हैं. लेकिन, कहीं कोई विकास नही होता. सिर्फ चुनाव के समय वादा करते हैं कि हर गली व मुहल्ला में विकास करेंगे. नाली तो बना दी गयी, लेकिन उसका बहाव निजी जमीन में होने से मारपीट की नौबत बनी रहती है.रिशु सिंह सब लोग जानता है कि तीन साल के अंदर क्या विकास हुआ. लोग आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. घरों से फेंके गये कचरे सड़कों पर ही रह जाता है. इसे सफाई करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. त्रिभुवन सिंहसबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई की है. नियमित ढंग से सफाई नहीं होने के कारण घर के आसपास कचरे का ढेर लगा रहता है. वहीं, नाली की सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार वार्ड पार्षद को सफाई कराने लिये कहा गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.राजेंद्र पासवानआज तक पक्का घर नही बना. कहने को सिर्फ हैं शहर. लेकिन, खपरैल का मकान है. जब वार्ड पार्षद से पक्के मकान की मांग की जाती है तो कहा जाता है कि नगर पर्षद में इसके लिए कोई फंड नहीं है. इंद्रकली देवीवार्ड पार्षद का कहना है कि इस वार्ड में कोई भी गरीब नहीं है. सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. एक चापाकल के सहारे 15 से 20 घरों का काम चल रहा है. वार्ड पार्षद से चापाकल लगाने की मांग कई बार की गयी. लेकिन, कोई पहल नहीं की गयी. प्रेमनी देवीवार्ड में हो रहा विकास कार्य पार्षद को जो भी रुपये दिये जाते हैं, उससे मुहल्लों में सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड में गिराज मुहल्ला, रामाबांध, जगदेव नगर, सोमारू बिगहा, टाल बिगहा, बाइपास, वकील नगर, क्षत्रिय नगर मुहल्ले हैं. कई मुहल्लों में ईंट सोलिंग व नाली का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं. रामसुरीठ सिंह, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें