भाजपा सरकार में कोई भी युवक नहीं रहेगा बेरोजगार : राजनाथ आप विधायक नहीं बड़े ओहदे के लिए चुन रहे हैं अपना नेता : गृहमंत्री प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट (फोटो नंबर-29) परिचय- मंच पर उपस्थित राजनाथ सिंह व अन्य नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर की धरती पर पहली बार गुरुवार को पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के पहले उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि मान-सम्मान एकतरफा नहीं, दोनों तरफ से होना चाहिए. यही हमारी सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. राजनाथ सिंह ने अपने पहले ही संबोधन में एनडीए गंठबंधन भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह को नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील करते हुए इशारे ही इशारे में मंत्री जैसे ओहदा पाने की भी बात कह डाली. उन्होंने कहा कि इनका कद बड़ा है. यदि आप सब मिल कर इन्हें जीतते हैं तो ये सिर्फ विधायक बन कर ही नहीं, बल्कि उससे भी आगे कुछ और बन कर लौटेंगे, जिससे आपका विकास और तेजी के साथ होगा. वहीं, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस लालू यादव का विरोध किया आज नीतीश कुमार ने उन्हीं से हाथ मिला लिया.15 व 10 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान विकास जैसे कोई भी न्यायोचित कार्य नहीं किया. बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो गुंडाराज का खात्मा हो जायेगा. हर हाथ को काम मिलेगा. कोई भी युवक बेरोजगार नहीं रहेगा. हमारी सरकार में बड़ा से बड़ा गुंडा अपने शर्ट का बटन खोल कर सड़क पर घूमता दिखायी नहीं देगा. उग्रवाद व आतंकवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा. इसके अलावे गोमांस खाने की बात की चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने लालू यादव से पूछा कि उनके द्वारा दिये गये इस बयान का क्या मतलब है. इस तरह की अनाप सनाप की चर्चा बंद होनी चाहिए. उनका सिर्फ एक ही मकसद है जनता को मुख्य मुद्दे से भटकाना. यहां की भोली-भाली जनता किसी के भ्रम में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार से पहले भारत से बंगला देश में मवेशियों की तस्करी होती थी और हजारों गायें जाती थी. इस पर मैंने रोक लगाया. प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये जन धन योजना, बीमा योजना, कौशल विकास योजना आदि की चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने की बात कही. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया और बिहार में परिवर्तन करने पर बल दिया. सांसद सुशील कुमार सिंह ने नवीनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ हर वक्त साथ रहने की बात कही. भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि हमने नवीनगर की समस्याओं को काफी नजदीक से देखा है और सभी समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ हैं. चुनाव जीतने के बाद हमारा पहला कर्तव्य उन हर सभी समस्याओं को हर हाल में समाप्त करना होगा. इस मौके पर धनबाद के सांसद पिरम सिंह, अर्चना चंद यादव, डाॅ अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सुनील भारती, रामलखन प्रसाद सिंह,सुरेश सोनी,राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा सरकार में कोई भी युवक नहीं रहेगा बेरोजगार : राजनाथ
भाजपा सरकार में कोई भी युवक नहीं रहेगा बेरोजगार : राजनाथ आप विधायक नहीं बड़े ओहदे के लिए चुन रहे हैं अपना नेता : गृहमंत्री प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट (फोटो नंबर-29) परिचय- मंच पर उपस्थित राजनाथ सिंह व अन्य नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement