औरंगाबाद (कोर्ट) : दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक जिले में दुर्गापूजा मनायी जाएगी और इस दौरान विधि–व्यवस्था बनी रहे इसके लिए दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
जिला मुख्यालय व दाउदनगर में डीएम व एसपी ने सभी शांति समिति व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में लोगों से पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गयी है.
डीएम के हवाले से डीपीआरओ बी के शुक्ला ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे और शांति से सभी पर्व त्योहार बीत जाये, इसके लिए एहतियात के तौर पर पूरे जिले में कुल 279 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ तैनात रहेंगे.
जिले के सभी पूजा पंडालों के आसपास भी पुलिस जवान सादे लिबास में रहेंगे और कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इस पर नजर रखेंगे. इसके अलावा हर क्षेत्र में पुलिस गश्त की भी व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय में गश्त करने वाले पुलिस बलों में पंडाल के समीप तैनात किये गये जवानों को कंट्रोल रूम नगर थाना को बनाया गया है. इसी प्रकार विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दाउदनगर अनुमंडल में भी दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
सभी तैनात दंडाधिकारी को मुख्यालय में ही बने रहने का निर्देश दिया गया है. सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अपने कनीय पदाधिकारी को अपने स्तर से छुट्टी नहीं देने संबंधी भी दिशा निर्देश दिया गया है. प्रशासन द्वारा इस साल सभी पूजा पंडालों व जुलूस की वीडियोग्राफी कराये जाने की व्यवस्था की गयी है. पूजा के दौरान पुलिस बलों को मनचलों पर विशेष नजर बनाये रखने की हिदायत दी गयी है. पूरे जिले में 2368 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.
1328 लोगों पर गुंडा प्रस्ताव है. डीएम अभिजीत सिन्हा व एसपी दलजित सिंघ ने सभी जिलेवासी को दुर्गापूजा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं तथा पर्व त्योहार के मौके पर शांति बनाये रखने की अपील की है. डीएम ने सभी पूजा समितियों को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे मूर्ति का विसजर्न 14 अक्तूबर को ही करें.