10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित रहे दाउदनगर इंस्पेक्टर से पूछा स्पष्टीकरण

औरंगाबाद (नगर). गुरुवार को एसपी बाबू राम ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर एसपी ने दाउदनगर इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण पूछा है. जनता दरबार में आये अधिकतर मामले घरेलू विवाद व मारपीट से जुड़े थे. जनता दरबार में उपस्थित सभी सर्किल इंस्पेक्टरों को निर्देश देते […]

औरंगाबाद (नगर). गुरुवार को एसपी बाबू राम ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर एसपी ने दाउदनगर इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण पूछा है. जनता दरबार में आये अधिकतर मामले घरेलू विवाद व मारपीट से जुड़े थे.
जनता दरबार में उपस्थित सभी सर्किल इंस्पेक्टरों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यदि चोट गंभीर है, तो तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजें. साथ ही, दो दिनों के अंदर इंज्यूरी रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जनता दरबार में ही स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसपी से शिकायत करते हुए उन्होंने कहा गया कि ओबरा में नन्हे डोम की हत्या के बाद सड़क जाम करने के आरोप में निदरेष लोगों को फंसा दिया गया है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

इस तरह की कार्रवाई से आम लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जायेगा. निष्पक्ष जांच कराएं और निदरेष लोगों को इस मामले से बरी करें. साथ ही, लोगों ने अंबा में हर रोज लग रहे जाम से भी निजात दिलाने की बात कही. इस पर एसपी ने सांसद से कहा कि हत्या के बाद लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. रोड जाम से हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ता है. जो भी लोग सड़क जाम करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत पर रोड जाम बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रही बात एफआइआर में गलत तरीके से नाम आने का, तो इसकी निष्पक्षता से जांच होगी. निदरेष नहीं फं सेंगे, लेकिन दोषी बचेंगे भी नहीं. जनता दरबार में एसडीपीओ अजय नारायण यादव समेत कई सर्किल इंस्पेक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें