Advertisement
435 विद्यालयों में बनेंगे शौचालय
औरंगाबाद (कोर्ट) : जिले के सैकड़ों विद्यालय व सार्वजनिक स्थानों (गांवों में) पर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. औरंगाबाद सांसद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालयों को जोड़ने की कवायद की गयी है. सांसद सुशील कुमार सिंह की अनुशंसा पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व स्थानों पर […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : जिले के सैकड़ों विद्यालय व सार्वजनिक स्थानों (गांवों में) पर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. औरंगाबाद सांसद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालयों को जोड़ने की कवायद की गयी है.
सांसद सुशील कुमार सिंह की अनुशंसा पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व स्थानों पर करीब 435 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
इसके लिए विद्युत, कोयला व नवीन और नवीनीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल द्वारा सहमति भी प्रदान कर दी गयी है. सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ने बताया कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भारत सरकार के विद्युत, कोयला व नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री से सहमति मिल गयी है. मिशन के अनुसार लगभग सवा लाख शौचालय बनाये जायेंगे, जिनमें से औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में लगभग 435 शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा.
कार्यालय प्रतिनिधि ने बताया कि नवीनगर प्रखंड में 73 विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. इसी तरह सदर प्रखंड में 84, देव प्रखंड में 51, कुटुंबा प्रखंड में 96, मदनपुर प्रखंड में 50 व रफीगंज प्रखंड में 81 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
कुटुंबा के 96 विद्यालयों में बनेंगे शौचालय: बालक व बालिका प्राइमरी स्कूल बंभडीह, पांडेय बिगहा, प्राइमरी स्कूल बसौरा, भखरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैजल, प्राथमिक विद्यालय चांद खाप, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसोइया, देशपुर, गोड़ियारपुर, चिंतावनबिगहा, जमुआ, कर्मडीह, जीवा बिगहा, खैरा, खुशिहालपुर, कोझी, गवास, सोनरखाप, महसू, परसा, परैया, रहम बिगहा, सैद बिगहा, सिमरी, सोनवर्षा, सैदपुर, नरसिंघा, ओर, हजरी, एरका, भेड़िया, बजराही, अजनीया, भलुआरी कला, चंदौत, ऐराप, झखरी, रामपुर परसा, परसांवा, पतिला, रामपुर, संडा, सिंघना, सिमरी, रतनुआ, रतीखाप, परता, हड़िया, धनुबिगहा, कोइरी बिगहा, बतसपुर, अनकुपा प्राथमिक विद्यालय, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी शौचालय का निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement