औरंगाबाद कार्यालय : प्रतिबंधित नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ते ने सलैया थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव में विजय यादव नामक व्यक्ति के घर पर गोलीबारी की. उसे हत्या करने का धमकी भी दी गयी.
हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही नक्सली भाग निकले. घटना मंगलवार की रात सात से आठ बजे के बीच की है. एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली दस्ते ने रात में पहुंच कर विजय यादव के घर पर गोलीबारी की. उसके घर का दरवाजा बंद था. उसे खुलवाने के लिए नक्सली बाहर से धमकियां दे रहे थे.
इसकी जानकारी मिलते ही सलैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही नक्सली दस्ता भाग निकला. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सलैया थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें राम प्रवेश यादव सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.