Advertisement
देव में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को किया नमन
औरंगाबाद (नगर) : सूर्यनगरी देव में सूर्यकुंड तालाब में स्नान के बाद चैती छठ व्रतियों ने बुधवार दोपहर 12 बजे से ही भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करना शुरू कर दिया. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. औरंगाबाद जिले में 10 लाख से अधिक छठ के श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया. दोपहर […]
औरंगाबाद (नगर) : सूर्यनगरी देव में सूर्यकुंड तालाब में स्नान के बाद चैती छठ व्रतियों ने बुधवार दोपहर 12 बजे से ही भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित करना शुरू कर दिया. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. औरंगाबाद जिले में 10 लाख से अधिक छठ के श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया.
दोपहर बाद सूर्यकुंड तालाब से लेकर अघ्र्यदान के लिए जानेवाले सभी मार्गो में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी. शाम पांच बजे तक ऐसी भीड़ हुई कि व्रतियों को एक-एक कदम बढ़ाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. तालाब परिसर में सुरक्षा की कमान संभाले एसपी भी भीड़ देख कर स्तब्ध रह गये.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि सूर्यकुंड तालाब और सूर्य मंदिर सहित तमाम रास्तों पर स्थानीय व दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं की भीड़ देख कर अनुमान है कि 10 लाख से अधिक छठ व्रती यहां पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement