बिजली को लेकर युवा कांग्रेस का चक्का जाम
औरंगाबाद (नगर) : बिजली की समस्या को लेकर रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में चक्का जाम कर बिजली विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए पुरानी जीटी रोड व मसजिद के पास जाम कर दिया.
कार्यकर्ता सड़क पर अगजनी कर नारेबाजी करने लगे. करीब दो घंटे तक आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे.
सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा संदीप ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी. शाहनवाज रहमान ने कहा कि पिछले कई दिनों से शहर में बिजली की आपूर्ति चरमरा गयी है. बिजली कब आ रही है और कब जा रही है, इसका पता तक नहीं चल रहा है, जबकि मुसलिम समुदाय का प्रमुख महीना रमजान चल रहा है. इस पर्व में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
स्थिति को बिगडते देख प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह पहुंचे और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया. प्रदर्शन में राजू सिंह, अनवर जाफरी, गौतम कुमार, मो वसीम, मो परवेज, रामाकांत पांडेय, पवन कुमार, अमित कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे.