छात्र-छात्राओं ने विधिक साक्षरता की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता रैली औरंगाबाद (ग्रामीण)रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर में विधिक साक्षरता पर परिचर्चा की गयी. एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक साक्षरता को सफल बनाने के लिए यमुनानगर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. इसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बच्चू लाल ने किया. परिचर्चा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो महाराज सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ बैद्यनाथ सिंह उपस्थित हुए. डॉ बच्चू लाल सिंह ने कहा कि कानून की जानकारी विधिक साक्षरता है. विधिक साक्षरता से छोटे-मोटे विवाद को स्थानीय स्तर पर हल किया जा सकता है. गांव में बढ़ते विवाद को पंचायती के माध्यम से या लोक अदालत द्वारा मामले को हल कर समय पर न्याय दिया जा सकता है. दहेज मामला,पारिवारिक बंटवारे के मामले को हम विधिक साक्षरता के द्वारा लोक अदालत में ले जाकर न्याय प्राप्त कर सकते हैं. मुख्य अतिथि डॉ बैजनाथ सिंह ने कहा कि विधिक साक्षरता द्वारा न्याय मिलने की संभावना बढ़ी है. लोक अदालतों में मामले निबटारा से गरीब व आम लोगों को राहत मिल रही है. भेद-भाव ही विवाद का मूल कारण है. जब भेद-भाव मिट जायेगा तब समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी. रामचंद्र सिंह ने कहा कि अनुशासन जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसके बिना सफलता नहीं मिल सकती. लोक अदालत द्वारा मामले का निबटारा कम समय में और कम खर्च में होता है. प्रो डॉ अमर प्रसाद सिंह, राम कुमार वर्मा, जनार्दन सिंह, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधिक साक्षरता से न्याय मिलने की संभावना बढ़ी
छात्र-छात्राओं ने विधिक साक्षरता की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता रैली औरंगाबाद (ग्रामीण)रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर में विधिक साक्षरता पर परिचर्चा की गयी. एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा विधिक साक्षरता को सफल बनाने के लिए यमुनानगर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. इसका नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement